स्मार्टफोन की लत से इस बीमारी का हो सकता है खतरा

नए अध्ययन में आगाह किया गया है कि स्मार्टफोन की लत से किशोरों में अवसाद, व्यग्रता और अनिद्रा का खतरा बढ़ सकता है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Tue, 05 Dec 2017 10:21 AM (IST) Updated:Tue, 05 Dec 2017 10:21 AM (IST)
स्मार्टफोन की लत से इस बीमारी का हो सकता है खतरा
स्मार्टफोन की लत से इस बीमारी का हो सकता है खतरा

दक्षिण कोरिया (प्रेट्र)। स्मार्टफोन का लंबे समय तक उपयोग सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। नए अध्ययन में आगाह किया गया है कि ऐसी आदत से किशोरों में अवसाद, व्यग्रता और अनिद्रा का खतरा बढ़ सकता है। दक्षिण कोरिया की कोरिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन के आदी हो चुके किशोर उम्र के बच्चों के मस्तिष्क की प्रक्रिया असंतुलित पाई।

ऐसे किशोरों के मस्तिष्क में झांकने के लिए उन्होंने मैग्नेटिक रिस्पांस स्पेक्ट्रोस्कोपी (एमआरएस) का उपयोग किया। यह एमआरएस एक प्रकार का एमआरआइ है जो मस्तिष्क में रासायनिक संयोजन पर गौर करता है। यह निष्कर्ष स्मार्टफोन के आदी 19 किशोरों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है।

यह भी पढ़ें : दिनभर की कुंठा की झलक होते हैं हमारे बुरे सपने

chat bot
आपका साथी