Covid Cases in North Korea: उत्तर कोरिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, शनिवार को मिले 2 लाख से ज्यादा मामले

Covid Cases in North Korea उत्तर कोरिया में कोरोना का कहर जारी है। शनिवार को करीब दो लाख नये मामले मिले हैं। जबकि एक व्यक्ति को वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है। अब तक कोरोना संक्रमण से 66 लोगोें की मौत हो चुकी है।

By Achyut KumarEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 02:30 PM (IST)
Covid Cases in North Korea: उत्तर कोरिया में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, शनिवार को मिले 2 लाख से ज्यादा मामले
corona new cases in north korea (file photo)

सियोल, आइएएनएस Covid Cases in North Korea| उत्तर कोरिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोविड 19 के प्रकोप को सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के नौ दिन बाद यहां शनिवार को बुखार के लगभग 2 लाख 20 हजार नए मामले सामने आये। वहीं एक व्यक्ति की मौत रहो गई। इससे मरने वालों की संख्या बढ़ाकर अब 66 हो गई है। जबकि 2 लाख 81 हजार से ज्याद लोग ठीक हो गए।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कोविड महामारी विरोधी युद्ध में रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी पोलित ब्यूरो की बैठक भी की थी।

योनहाप समाचार एजेंसी ने केसीएनए के हवाले से कहा कि किम जोंग-उन ने कोरोना वायरस की रोकथाम नीति को अनुकूलित करने और समग्र अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सभी संभव कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

खबर अपडेट की जा रही है...

chat bot
आपका साथी