बच्‍चा चोरी की बर्बर घटना जो आपके रोंगटे खड़ी कर देगी

आठ माह की गर्भवती 23 वर्षीय मारा क्रिस्टियाना दा सिल्वा को पेड़ में बांधकर गर्भ को काटकर नवजात को निकाला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 05:35 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 09:32 PM (IST)
बच्‍चा चोरी की बर्बर घटना जो आपके रोंगटे खड़ी कर देगी
बच्‍चा चोरी की बर्बर घटना जो आपके रोंगटे खड़ी कर देगी

रियो दी जिनेरियो, जेएनएन। बच्‍चा चोरी की ऐसी बर्बर घटना जिसे आप सुनकर सिहर जाएंगे। ब्राजील में एक दंपती ने एक महिला को पेड़ में बांधकर गर्भ काटकर बच्‍चे को चुराने की कोशिश की। उन्‍होंने उन्‍होंने खुले में चाकू का प्रयोग कर महिला के गर्भ को काट कर बच्‍चे को निकाला, इससे महिला की मौत हो गई। बाद में जानकारी मिलने पर स्‍थानीय लोगों ने आरोपित दंपती की पिटाई की।

23 वर्षीय मारा क्रिस्टियाना दा सिल्वा का शव, जो आठ महीने की गर्भवती थी, दक्षिण पूर्व ब्राजील के जोआओ पिनहेरो के पास जंगलों में पाया गया। एक रिश्तेदार के अनुसार, हत्या की आरोपी महिला एंजेलिना रॉड्रिग्स ने हमेशा एक बच्ची का सपना देखा करती थी।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय साओ लुकास अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को पुलिस को सतर्क कर दिया था, जब रॉड्रिग्स नवजात शिशु के साथ अस्‍पताल पहुंची थी। वहां उसने दावा किया कि उसने कुछ समय पहले नवजात को जन्म दिया है।

महिला को देखने के बाद कर्मचारी संदेह हो गया। अस्‍पताल में पहुंचने पर 40 वर्षीय महिला सामान्य रूप से चल रही थी और उसने चिकित्सा जांच से गुजरने से इंकार दिया। एमएस दा सिल्वा का शव मिलने के बाद पुलिस ने रॉड्रिग्स को उसके पति रॉबर्टो गोम्स दा सिल्वा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, रॉड्रिग्स ने अपराध को कबूल कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि शराब पीने के बाद महिला को तार से बांधा और महिला के गर्भ को काटकर बच्‍चे को निकाला।

पुलिस के प्रवक्‍ता के अनुसार, रॉड्रिग्स ने यह दावा किया कि इस अपराध में उसका पति रॉबर्टो गोम्स दा सिल्वा शामिल नहीं था। पुलिस ने इस पर संदेह जाहिर किया है कि महिला ने यह अपराध अकेले अंजाम दिया है।

उन्‍होंने यह कहा कि हम ऐसा मानते हैं कि अपराध में उसके पति और तीसरे व्‍यक्ति भी शामिल थे, लेकिन यह सब कुछ पुलिस जांच पर निर्भर करता है। टेस्‍ट यह साबित करते हैं कि एंजेलिना गर्भवती नहीं थी और हम यह मानते हैं कि यह अपराध सोच विचार कर किया गया है।

पीड़ित की आंटी यूजा रिबेरो ने ब्राजील की एक वेबसाइट को बताया कि यह पता लगने के बाद कि क्रिस्टियाना दा सिल्वा एक लड़की की मां बनने वाली है, एंजेलिना उसके बहुत करीब हो गई। उसने कहा कि महिला हमेशा एक बच्ची का सपना देखती थी।

जब उसने देखा कि मेरी भतीजी गर्भवती है, तो उसने मदद की पेशकश की। उसने अल्ट्रा-साउंड स्कैन करने के लिए पैसा दिया। जिस दिन क्रिस्टियाना की मौत हुई, उसने एंजेलिना को बताया कि वह बच्‍चे की जरूरत की चीजें खरीदने जा रही है वह शनिवार को पीड़ित के घर भी गई थी। ‍

पुलिस के अनुसार, क्रिस्टियाना दा सिल्वा का शव एक पेड़ से बंधा हुआ पाया गया, उसकी गर्दन के चारों ओर कांटेदार तार बंधा था। उसके पेट को काटकर बच्‍चे को निकाला गया था। पेटोस डी मिनास में साओ लुकास अस्पताल में बच्‍ची की ध्‍यान रखा जा रहा है, उसके सिर पर कट के निशान मिले हैं। उसका इलाज किया जा रहा है। क्रिस्टियाना के शव को दफना दिया गया है।

chat bot
आपका साथी