जर्मनी सरकार को महंगा पड़ा उदार रवैया, कोरोना वायरस का प्रसार फिर से तेजी, चिंतित हुई सरकार

जर्मनी में शारीरिक दूरी के नियमों के पालन में हुई लापरवाही के बाद कोरोना वायरस ने देश में दोबारा से पांव पसारना शुरू कर दिया है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 03:43 PM (IST)
जर्मनी सरकार को महंगा पड़ा उदार रवैया,  कोरोना वायरस का प्रसार फिर से तेजी, चिंतित हुई सरकार
जर्मनी सरकार को महंगा पड़ा उदार रवैया, कोरोना वायरस का प्रसार फिर से तेजी, चिंतित हुई सरकार

बर्लिन, एजेंसी। जर्मनी में शारीरिक दूरी के नियमों के पालन में हुई लापरवाही के बाद कोरोना वायरस ने देश में दोबारा से पांव पसारना शुरू कर दिया है। जर्मनी सरकार ने चिंता जताई है कि देश में कोरोना का प्रसार पुन: हो सकता है। सरकार ने आंशका प्रगट की है कि यह महामारी ए‍क बार फरि  नियंत्रण से बाहर हो सकती है। बता दें कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल पर 16 संघीय राज्‍यों के नेताओं का दबाव था कि र्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए कठोर उपायों में ढील प्रदान किया जाए। इसके चलते व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान और स्‍कूलों खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। 

बुलेटिन में कहा है कि बीमार व्यक्ति दर बढ़ी 

रोग नियंत्रण के लिए रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने एक दैनिक बुलेटिन में कहा है कि बीमार व्यक्ति दर बढ़ रही है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि देश में संक्रमण की संख्या बढ़ रही है। सोशल डेमोक्रेट विधिवेत्ता और महामारी विज्ञान के प्रोफेसर कार्ल लुटेरबैक ने चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि अपने गृह शहर कोलोन में शनिवार को बड़ी भीड़ देखकर कोरोना वायरस की फिर से तेजी से फैलने की आशंका जाहिर की है। इसके साथ ही जर्मनी में यह मांग उठने लगी है कि कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए एक इमरजेंसी ब्रेक की जरूरत है, जिससे दोबारा से प्रतिबंधों को लागू किया जा सके। लुटेरबाक ने एक ट्वीट में कहा प्रतिबंधों से मुक्ति की योजना सुनियोजित नहीं थी, जिसके कारण कोरोना के प्रसार की संभावना प्रबल है।

मरीजों की संख्‍या 171,324 के पार पहुंची 

जर्मनी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या 171,324 के पार पहुंच गया है। इटली में मरने वालों की तादाद 7,549 पहुंच गई है। राहत की खबर यह है कि 144,400 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। यूरोपीय देशों में जर्मनी कोरोना पीड़त मामले में छठें नंबर पर हैं। स्‍पेन, इटली, ब्रिटेन और फ्रांस के बाद जर्मनी पांचवें स्‍थान पर है। यूरोपीय देशों में स्‍पेन में कोरोना के सर्वाधिक मरीज है। इसके बाद क्रम से इटली और ब्रिटेन हैं। फ्रांस चौथे नंबर पर हैं। 

chat bot
आपका साथी