बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश

मामले में पुलिस की चार्जशीट स्वीकारने के बाद कोर्ट ने खालिदा जिया को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Tue, 02 Jan 2018 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jan 2018 06:48 PM (IST)
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ गिरफ्तारी आदेश

ढाका, प्रेट्र। बांग्लादेश के कोर्ट ने 2015 में बस पर बम से हमला के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख खालिदा जिया की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। इस बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि कोमिला के जिला कोर्ट की जज जोयनाब बेगम ने मंगलवार को इस मामले में आरोप पत्र स्वीकार किया। इसके बाद कोर्ट ने खालिदा की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। बीएनपी ने 2014 में अवामी लीग सरकार के तहत हुए चुनाव का बहिष्कार किया था। चुनाव के एक साल पूरे होने पर 2015 में उसने विरोधस्वरूप देशव्यापी चक्का जाम आयोजित किया।

इस दौरान कोमिला जिला में बस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया। तीन साल पहले हुई हिंसा को लेकर खालिदा विभिन्न अदालतों में इसी तरह के आरोप का सामना कर रही हैं। हिंसा में करीब 125 लोगों की मौत हो गई थी और बसों और ट्रकों को आग लगा दी गई थी। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के कई मामले और देशद्रोह के आरोप का भी सामना कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः ट्रंप के ट्वीट से बौखलाया पाकिस्तान, अमेरिकी राजदूत को भेजा समन

यह भी पढ़ेंः पाक सरकार की कड़ी कार्रवाई, अब चंदा नहीं ले सकेंगे हाफिज सईद के संगठन

chat bot
आपका साथी