CoronavirusUpdate: फ्रांस में एक दिन में 357 मौतें, आंकड़ा आठ हजार के पार, जानें बाकी दुनिया का हाल

फ्रांस में रविवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले कम मौतें हुईं। पिछले चौबीस घंटे में अस्पतालों में 357 लोगों ने दम तोड़ा है और मरने वालों की संख्या 8078 हो गई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 01:40 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 01:40 AM (IST)
CoronavirusUpdate: फ्रांस में एक दिन में 357 मौतें, आंकड़ा आठ हजार के पार, जानें बाकी दुनिया का हाल
CoronavirusUpdate: फ्रांस में एक दिन में 357 मौतें, आंकड़ा आठ हजार के पार, जानें बाकी दुनिया का हाल

पेरिस, एएफपी। फ्रांस में रविवार को पिछले दो दिनों के मुकाबले कम मौतें हुईं। पिछले चौबीस घंटे में अस्पतालों में 357 लोगों ने दम तोड़ा है और मरने वालों की संख्या 8,078 हो गई है। हालांकि, देश में हालात बहुत ही चिंताजनक हैं। गंभीर हालत में भर्ती मरीज जिनके जिंदा रहने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है अपनी हर सांस के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके इस कठिन समय में दर्द को कम करने वाली दवा और वेंटीलेटर की कमी के चलते डॉक्टर उन्हें सम्मानजनक मौत देने में भी खुद को असहाय पा रहे हैं।

दुनिया भर में 68 हजार लोगों की मौत 

फ्रांस में मरने वालों में 5,889 लोग ऐसे हैं जिन्होंने सरकारी अस्पतालों दम तोड़ा है। जबकि, 2,189 लोगों की ओल्ड एज होम या अन्य चिकित्सा सुविधाओं में मौत हुई है। दुनियाभर में अब तक इस महामारी से 68,310 लोगों की मौत हुई है और 12,58,198 लोग संक्रमित हुए हैं। अब तक 2,59,629 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। फ्रांस में जैसे-जैसे कोरोना वायरस की महामारी विकराल हो रही चिकित्सा कर्मी उन अनुभवों को साझा कर रहे हैं जिसमें उन्होंने कैसे किसी मरीज को गहन चिकित्सा कक्ष के बिस्तर देना है या नहीं इसका कठोर फैसला किया। फ्रांसीसी जेरोंटोलॉजी और जेरियाट्रिक्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रोफेसर ओलिवियर गुएरी ने बताया, 'कुछ मरीजों के लिए ऐसा इलाज बेकार और क्रूर होता है। गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज कर रही टीम को यह फैसला करना होता है कि किसे बचाया जा सकता है।'

फ्रांसीसी पैलेटिव केयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रेजिस आब्री ने कहा, 'बिना परिवार और रिश्तेदार (संक्रमण के डर से) के मर रहे व्यक्ति के लिए यथासंभव आसान मौत होनी चाहिए। चूंकि हम आपात स्थिति से जूझ रहे हैं हमें यह भूलना नहीं चाहिए कि हम मानव हैं।'

वुहान में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात

चीन के वुहान जिले में स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। जिले के नौ इलाकों को 'लो रिस्क' घोषित कर दिया गया जबकि चार अन्य इलाकों को 'मीडियम रिस्क' वाला घोषित किया गया है। 5.6 करोड़ की आबादी वाले हुबेई प्रांत का अब कोई भी जिला 'हाई रिस्क' की श्रेणी में नहीं है। वहीं चीन में संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं। इसमें स्थानीय संक्रमण के पांच मामले शामिल हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि 47 दूसरे लोग भी संक्रमित मिले हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। बिना लक्षण वाले 1,024 लोग अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इनमें से 244 विदेशी हैं। शनिवार को चीन में कोरोना से तीन और लोगों की मौत हुई है। ये सभी मौतें महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हुबेई प्रांत में हुई। इस तरह चीन में महामारी से मरने वालों की तादाद 3,329 हो गई है। संक्रमित लोगों की बात करें तो इनकी संख्या 81,669 है। इनमें से 1,376 मरीजों का इलाज चल रहा जबकि 76,964 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चीन सरकार के निर्धारित मानदंडों के अनुसार जिन इलाकों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, उन्हें लो रिस्क वाला घोषित किया गया है जबकि जिन इलाकों में 50 से कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं उन्हें मीडियम रिस्क के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।

नब्बे हजार पहुंची जर्मनी में संक्रमित लोगों की संख्या

जर्मनी में संक्रमित लोगों की संख्या 89,300 हो गई है जबकि 1250 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को वहां पर 147 लोगों की मौत हुई जबकि संक्रमण के 5,600 नए मामले दर्ज किए गए।

टोक्यो में संक्रमण के 143 नए मामले

जापान की राजधानी टोक्यो में संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमित होने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है। इस तरह टोक्यो में संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा एक हजार को पार कर गया है। पूरे देश की बात करें तो जापान में शुक्रवार तक 73 लोगों की मौत हुई जबकि तीन हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं।

स्पेन में 774 और लोगों की मौत

स्पेन में पिछले चौबीस घंटों में 774 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 12,418 हो गई है। 6,023 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल तादाद 130,759 हो गई है। अमेरिका के बाद विश्व में सबसे ज्यादा स्पेन में लोग संक्रमित हैं। तीसरे नंबर पर इटली है। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 38,080 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 58,744 लोग अभी भी अस्पताल में हैं। 6,800 लोगों का आइसीयू में इलाज चल रहा है।

ईरान में लागू होगी स्मार्ट डिस्टेंसिंग योजना

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के अच्छे परिणाम सामने आने के बाद अब देश में संक्रमण को रोकने के लिए 'स्मार्ट डिस्टेंसिंग' योजना को लागू किया जाएगा। बता दें कि शनिवार तक ईरान में महामारी से 3,603 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 58,226 लोग संक्रमित हैं।

देश मौतें संक्रमित

इटली 15,887 124,632

स्पेन 12,418 130,759

अमेरिका 8,454 311,637

फ्रांस 8,078 89,953

ईरान 3603 58,226

चीन 3,329 81,669

ब्रिटेन 4313 41,903

chat bot
आपका साथी