Iran-Israel War: इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई! ईरान के इस्फहान में हुए कई धमाके

Iran-Israel war ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है। ईरान के एक शहर में कई धमाके होने का दावा किया गया है जिसके बाद माना जा रहा है कि यह हमले इजरायल ने किए हैं। इससे पहले ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था। इसी बीच दुबई से जाने वाली कई फ्लाइट्स ने अपना रूट बदल लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Sachin Pandey Publish:Fri, 19 Apr 2024 08:28 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 08:28 AM (IST)
Iran-Israel War: इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई! ईरान के इस्फहान में हुए कई धमाके
Iran-Israel war: ईरान में हुए इन हमलों के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है।

एजेंसी, दुबई। Iran-Israel war: ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ईरान की एक समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि इस्फहान शहर में धमाके हुए हैं, जिसकी आवाज काफी तेज थी। माना जा रहा है कि ये हमले इजरायल ने किए हैं।

गौरतलब है कि ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव की आशंका बनी हुई थी, ऐसे में ईरान में हुआ यह विस्फोट इजरायल का जवाबी हमला माना जा रहा है।

कॉमर्शियल उड़ानों ने बदला हवाई मार्ग

रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने बिना किसी स्पष्टीकरण के शुक्रवार सुबह अपने मार्ग बदलना शुरू कर दिए, इसके पीछे की वजह इस्फहान में हुए विस्फोट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुबई की एमिरेट्स और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे पश्चिमी ईरान के आसपास अपना रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर फिलहाल एयरलाइंस ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- Iran Israel War: ईरान-इजरायल की लड़ाई में रफाह में बहेगा रक्त! 14 लाख बेघर फलस्तीनी बनेंगे बलि का बकरा बन

ईरान ने एक्टिव कीं रक्षा बैटरियां

इसी बीच ईरान की ओर से रक्षा बैटरियां एक्टिव करने की खबर है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के हवाले से बताया गया है कि इस्फ़हान शहर के पास विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार सुबह हवाई रक्षा बैटरियां निकाल दी गई हैं। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईरान पर हमला हुआ था या नहीं, लेकिन इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- Iran-Israel Conflict: ईरान पर हमले के लिए इजरायल तैयार, बदले की तैयारी पूरी; कार्रवाई का समय तय नहीं

chat bot
आपका साथी