Iran Hijab Row: सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने में जुटा ईरान, कुर्द क्षेत्रों में बढ़ाई सैनिकों की संख्या

Iran Hijab Row 22 वर्षीया ईरानी कुर्द महिला महसा अमीनी की गत सितंबर में पुलिस हिरासत में मौत के बाद से देश में प्रदर्शनों का दौर जारी है। तीन महीने से हो रहे विरोध प्रदर्शनों में 58 नाबालिगों समेत 410 प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं।

By AgencyEdited By: Publish:Mon, 21 Nov 2022 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Nov 2022 08:35 PM (IST)
Iran Hijab Row: सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने में जुटा ईरान, कुर्द क्षेत्रों में बढ़ाई सैनिकों की संख्या
कुर्द क्षेत्रों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

दुबई, रायटर। ईरान के शासकों ने देश के कुर्द क्षेत्रों में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को दबाने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। इन क्षेत्रों में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। इंटरनेट मीडिया और अधिकार समूहों ने रविवार को चार प्रदर्शनकारियों के मारे जाने का दावा किया है। 22 वर्षीया ईरानी कुर्द महिला महसा अमीनी की गत सितंबर में पुलिस हिरासत में मौत के बाद से देश में प्रदर्शनों का दौर जारी है। तीन महीने से हो रहे विरोध प्रदर्शनों में 58 नाबालिगों समेत 410 प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं।

54 सुरक्षा कर्मियों की भी जान गई है और 17,251 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इधर, उत्तरी इराक में ईरानी कुर्द समूह ने कहा कि रविवार रात ईरानी मिसाइल और ड्रोन से उसके अड्डे पर हमला किया गया। इराक में निर्वासित कुर्द ईरानी समूह ईरानी कुर्दिस्तान की डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों और ड्रोन से शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया। हमले में हताहतों की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें ईरान में पिछले रविवार को हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के बीच यहां की एक अदालत ने एक प्रदर्शनकारी को मौत की सजा सुनाई थी। अदालत की मिजान आनलाइन वेबसाइट ने बताया कि महसा अमिनी की मौत के बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के बीच ईरान ने पहली मौत की सजा सुनाई है।

Video: Hijab Row In Iran: Mahsa Amini की मौत पर हिंसा, Internet Suspend | Women Revolt In Iran

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि आरोपी को एक सरकारी इमारत में आग लगाने, सार्वजनिक व्‍यवस्‍था को भंग करने एवं राष्‍ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ अपराध करने की साजिश और ईरान के सबसे गंभीर कानून के तहत मृत्‍युदंड की सजा सुनाई गई है।

ये भी पढ़ें: Fact Check Story : छत्तीसगढ़ के कोबरा के वीडियो को मुंबई का बता दिया गया

Iran Hijab Row: ईरान में हिजाब से जुड़े उग्र प्रदर्शन की आंच सुप्रीम लीडर के आवास तक पहुंची, जानें पूरा मामला

chat bot
आपका साथी