अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा- तालिबान को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान नहीं

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा तालिबान की हिंसा के जरिए वापसी नहीं होने दी जाएगी। शांति प्रयासों के तहत किया गया समझौता तालिबान को मानना ही होगा। शांतिपूर्ण समझौता भारत के लिए हानिकारक नहीं होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 08:11 PM (IST)
अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा- तालिबान को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान नहीं
तालिबान की हिंसा के जरिए वापसी नहीं होने दी जाएगी।

काबुल, आइएएनएस। अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा, तालिबान की हिंसा के जरिए वापसी नहीं होने दी जाएगी। शांति प्रयासों के तहत किया गया समझौता तालिबान को मानना ही होगा। अब्दुल्ला ने यह बात कांधार के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक की दूसरी पुण्यतिथि पर कही। यहां उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्लाह मोहेब और जमीयत-ए-इस्लामी के प्रमुख सलाहुद्दीन रब्बानी भी मौजूद थे।

कोई भी पक्ष मारकाट और खूनखराबे से अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता: अब्दुल्ला अब्दुल्ला

उन्होंने कहा यदि तालिबान ये समझ रहे हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय सेना की वापसी के बाद दोबारा लौट आएंगे तो यह उनकी गलतफहमी है। अफगानिस्तान की जनता उनके इरादों को सफल नहीं होने देगी। अब्दुल्ला ने हेलमंद प्रांत मे निरीह जनता के बीच हिंसा करने वालों की निंदा की,कहा कि दोनों में से कोई भी पक्ष मारकाट और खूनखराबे से अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता।

अफगान पर आतंकवादी समूह की पकड़ हित में नहीं

अब्दुल्ला ने कहा, 'अगर कोई आतंकवादी समूह अफगानिस्तान में किसी भी तरह की पकड़ रखता है तो यह हमारे हित में नहीं है। समझौता ऐसा होना चाहिए जो अफगानिस्तान की जनता को स्वीकार्य हो। यह गरिमापूर्ण, टिकाऊ और दीर्घकालिक होना चाहिए।' प्रभावशाली अफगान नेता ने यह भी कहा कि यदि तालिबान के साथ कोई शांति करार होता है तो अफगानिस्तान के पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में स्वच्छंद घूम रहे तथा हम पर या अन्य किसी देश पर हमले कर रहे अन्य सभी आतंकवादी समूहों को उनकी गतिविधियां बंद करनी होंगी।

शांतिपूर्ण समझौता भारत के लिए हानिकारक नहीं होगा

उन्होंने कहा, 'शांतिपूर्ण समझौता भारत समेत किसी भी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक नहीं होगा और होना भी नहीं चाहिए। भारत एक ऐसा देश है जिसने अफगानिस्तान की मदद की है, अफगानिस्तान में योगदान दिया है। यह अफगानिस्तान का मित्र है।' नई दिल्ली में इस तरह की आशंकाएं हैं कि यदि तालिबान और अफगान सरकार के बीच किसी संभावित शांति समझौते के बाद आतंकवादी समूह फिर से राजनीतिक दबदबा हासिल करता है तो पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में सीमापार आतंकवाद को बढ़ाने के लिए तालिबान पर अपने असर का इस्तेमाल कर सकता है।

chat bot
आपका साथी