जापानी द्वीपों में 6.9-तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं

जापान के ओगासावारा द्वीप समूह के पश्चिमी तट पर शनिवार को रिक्‍टर पैमाने पर 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 04:56 PM (IST)
जापानी द्वीपों में 6.9-तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं
जापानी द्वीपों में 6.9-तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं

टोक्‍यो, एजेंसी। जापान के ओगासावारा द्वीप समूह के पश्चिमी तट पर शनिवार को रिक्‍टर पैमाने पर 6.9 की तीव्रता का भूकंप आया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार टेम्पलर अपने उपरिकेंद्र के साथ 27.2 डिग्री उत्तर और 140.7 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित है। भूकंप का केद्र धरती के भीतर करीब 490 किलोमीटर अंदर था।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस भूकंप में  किसी भी नुकसान या हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली। मौके पर राहत व बचाव दल हैं। 

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जून में  उत्तर पश्चिमी जापान में 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप आने के बाद जापान ने मंगलवार को सुनामी की चेतावनी जारी की थी। जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने टोक्‍यो के उत्तर में समुद्र तट पर करीब एक मीटर (तीन फुट) ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई थी। इसी तरह से वर्ष 2018 में दिसंबर में ही इंडोनेशिया में अनाक क्रेकाटोआ ज्वालमुखी सक्रिय हो गया था. इसके बाद आई सुनामी में 280 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1000 से ज्यादा लोग लापता और घायल थे। 

chat bot
आपका साथी