डोकलाम में तनातनी आपसी विश्वास की कमी से हुआ, जरूरत है मिलकर काम करने की

सीमा मुद्दे को धीरे-धीरे सुलझाने और अनुकूल माहौल बनाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 11:34 PM (IST)
डोकलाम में तनातनी आपसी विश्वास की कमी से हुआ, जरूरत है मिलकर काम करने की
डोकलाम में तनातनी आपसी विश्वास की कमी से हुआ, जरूरत है मिलकर काम करने की
style="text-align: justify;">बीजिंग, प्रेट्र। चीन के उपविदेश मंत्री कोंग शुआनयू ने मंगलवार को कहा कि डोकलाम में तनातनी भारत और चीन के बीच आपसी विश्वास की कमी की वजह से हुई थी। उन्होंने कहा कि सीमा मुद्दे को धीरे-धीरे सुलझाने और अनुकूल माहौल बनाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

मीडिया से बातचीत में जब कोंग से पूछा गया कि क्या डोकलाम में तनातनी का मसला भी मोदी-चिनफिंग वार्ता में उठेगा, इस पर उन्होंने कहा, 'दोनों नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत का फैसला इसलिए किया है क्योंकि दोनों देश विदेशी रणनीति के मामले में एक दूसरे को काफी महत्व देते हैं, इसलिए नहीं कि सीमा का सवाल अभी भी अनसुलझा है और जिस पर हमें अनौपचारिक बैठक में बात करने की जरूरत है।

यह ठीक है कि सीमा का सवाल भी अहम है। सीमा मसले के सही निपटारे से दोनों देशों के बीच सहयोग, आपसी समझ और विश्वास को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।'

chat bot
आपका साथी