एक-दूसरे की चिंताएं दूर करें अमेरिका और उत्तर कोरिया: चिनफिंग

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन इस साल तीन बार चीन का दौरा कर चुके हैं। संभावना है कि अगल साल चिनफिंग भी उत्तर कोरिया जा सकते हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Fri, 07 Dec 2018 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 07 Dec 2018 06:22 PM (IST)
एक-दूसरे की चिंताएं दूर करें अमेरिका और उत्तर कोरिया: चिनफिंग
एक-दूसरे की चिंताएं दूर करें अमेरिका और उत्तर कोरिया: चिनफिंग
बीजिंग, रायटर। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो से मुलाकात के दौरान उम्मीद जताई कि उत्तर कोरिया और अमेरिका आपस में बैठक कर एक-दूसरे की चिंताएं दूर करेंगे। साथ ही, परमाणु वार्ता को लेकर सकारात्मक कदम उठाएंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय ने री के हवाले से कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थायित्व के लिए उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। री ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन इस साल तीन बार चीन का दौरा कर चुके हैं। संभावना है कि अगल साल चिनफिंग भी उत्तर कोरिया जा सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो 2005 के बाद उत्तर कोरिया जाने वाले वह पहले चीनी राष्ट्रपति होंगे। उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर नाराजगी जताने के बावजूद चीन उसका सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक और कूटनीतिक समर्थक है।

chat bot
आपका साथी