46 लाख डॉलर की रिश्वत लेने में चीनी अधिकारी दोषी करार

चीन की इंटरनेट नियामक कंपनी के पूर्व प्रमुख लु वेई को 46 लाख डॉलर की रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार दिया है।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 08:48 AM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 08:48 AM (IST)
46 लाख डॉलर की रिश्वत लेने में चीनी अधिकारी दोषी करार
46 लाख डॉलर की रिश्वत लेने में चीनी अधिकारी दोषी करार
बीजिंग, प्रेट्र। चीन की इंटरनेट नियामक कंपनी के पूर्व प्रमुख लु वेई को 46 लाख डॉलर की रिश्वत लेने के मामले में दोषी करार दिया है। ऐसे में चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत कई अधिकारियों पर कार्रवाई की घोषणा की है।

लु जो कि चीन की शक्तिशाली इंटरनेट नियामक साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चीन (सीएसी) के प्रमुख रहे हैं। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नेटवर्क प्रबंधन और प्रचार जैसे मामलों पर अन्य लोगों को लाभ पहुंचाया है।

लु वेई पर पूर्वी शेजियांग प्रांत की इंटरमीडिएट पीपल्स कोर्ट ऑफ निंगबो में रिश्वत के रूप में 46 लाख अमेरिकी डॉलर लेने का केस चल रहा था। अदालत ने लु के अपराधों को सुना जो कि उन्होंने अपनी कई दशक की नौकरी के दौरान किए। इस दौरान लु राज्य समाचार एजेंसी शिन्हुआ, बीजिंग नगर पालिका समिति और सरकार, सीएसी और पार्टी के केंद्रीय प्रचार विभाग में तैनात थे।

chat bot
आपका साथी