मध्‍य 21वी सदी तक विश्‍व स्‍तरीय सैन्‍य बल का निर्माण करेगी चीन: शी

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का 19वां कांग्रेस बुधवार से शुरू है। पहले दिन शी चिनफिंग ने अपनी वर्क रिपोर्ट पेश की।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 18 Oct 2017 03:07 PM (IST) Updated:Wed, 18 Oct 2017 03:07 PM (IST)
मध्‍य 21वी सदी तक विश्‍व स्‍तरीय सैन्‍य बल का निर्माण करेगी चीन: शी
मध्‍य 21वी सदी तक विश्‍व स्‍तरीय सैन्‍य बल का निर्माण करेगी चीन: शी

बीजिंग (आइएएनएस)। राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को कहा कि कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) 21वीं सदी के मध्य तक पीपुल्‍स के सशस्त्र बल को विश्व स्तरीय सेना में पूरी तरह से बदलने की कोशिश करेगी। चीन का सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन-कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का 19वां कांग्रेस बुधवार से शुरू है। पहले दिन शी चिनफिंग ने अपनी वर्क रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कांग्रेस में कहा कि पार्टी कमांड का पालन करते हुए उनका लक्ष्य वर्ल्ड क्लास आर्म्ड फॉर्सेस बनाने पर है, जिससे कि वह युद्धों को जीत सके।

शी ने कहा, 2020 तक आइटी एप्‍लीकेशन और रणनीतिक क्षमताओं में सुधार के साथ मेकैनाइजेशन मूल रूप से प्राप्त किया जाएगा। राष्ट्रीय रक्षा और सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण मूल रूप से 2035 तक पूरा किया जाना चाहिए। सीपीसी एक शक्तिशाली और आधुनिक सेना, नौसेना, वायु सेना, रॉकेट बल और रणनीतिक समर्थन बल का निर्माण करेगा।

1927 में गठित पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी अब करीब दो मिलियन सेवा कर्मियों का नेतृत्‍व करती है। चीनी सेना ने समुद्री अधिकारों की सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने, स्थिरता बनाए रखने, आपदा बचाव और राहत, अंतरराष्ट्रीय शांति प्रबंधन, एडेन की खाड़ी में रक्षा सेवाएं और मानवीय सहायता से संबंधित प्रमुख मिशन किए हैं।

यह भी पढ़ें: चीन में चिनफिंग का जादू, एक बार फिर राष्ट्रपति बनने का मिल सकता है मौका

chat bot
आपका साथी