स्‍थिरता की रक्षा के लिए म्‍यांमार के प्रयासों को समझना होगा: चीन

चीन के विदेश मंत्री ने अपने इंडोनेशियाई समकक्ष से राखिने में हिंसक घटनाओं पर दुख व्यगक्त करते हुए कहा कि सामाजिक स्थिरता के लिए म्यांमार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को समझना होगा।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 12:51 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 12:51 PM (IST)
स्‍थिरता की रक्षा के लिए म्‍यांमार के प्रयासों को समझना होगा: चीन
स्‍थिरता की रक्षा के लिए म्‍यांमार के प्रयासों को समझना होगा: चीन

न्‍यूयार्क (रायटर्स)। संयुक्‍त राज्‍य महासभा के अलावा चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने अपने इंडोनेशियाई समकक्ष रेटनो मारसुडी के साथ रोहिंग्‍या मुद्दे पर चर्चा की। वांग यी ने बताया, म्यांमार के राखिने क्षेत्र में हिंसक घटनाएं अस्वीकार्य हैं और सामाजिक स्थिरता की रक्षा के लिए म्यांमार सरकार के प्रयासों को समझना चाहिए। 

राखिने में हिंसक घटनाओं को देखते हुए 400,000 से अधिक मुस्‍लिम रोहिंग्‍या बांग्‍लादेश की ओर पलायन कर गए हैं। शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, वांग ने रोहिंग्‍या मामले को संवेदनशील बताया है। उन्‍होंने कहा, ‘सबसे आवश्‍यक कार्य इस तनावपूर्ण माहौल को जितनी जल्‍द हो सके ठीक करना है ताकि निर्दोषों को नुकसान न पहुंचे।‘ वांग ने आगे कहा, मयांमार व चीन के बीच आर्थिक व राजनयिक संबंध रहे हैं और इसलिए चीन अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय के साथ इस मामले में रचनात्‍मक भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत ही क्यों दे रोहिंग्याओं को शरण, इसके लिए मुस्लिम देश क्यों नहीं आते सामने

chat bot
आपका साथी