कोरोना वायरस को लेकर शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले पार्टी नेता की जांच

कोरोना ममहामारी से निपटने को लेकर शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले रेन झिकियांग की कानून की उल्लंघन करने को लेकर जाच की जा रही है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 11:38 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 11:38 AM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले पार्टी नेता की जांच
कोरोना वायरस को लेकर शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले पार्टी नेता की जांच

बीजिंग, एपी। कोरोना वायरस प्रकोप से निपटने को लेकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आलोचना करने वाले प्रमुख कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य की कानून के गंभीर उल्लंघन के संदेह की जांच की जा रहा है। संयुक्त सरकारी पार्टी के प्रहरी ने इस बात की जानकारी दी।

रेन झिकियांग राज्य द्वारा संचालित रियल एस्टेट समूह के पूर्व प्रमुख और एक पार्टी सदस्य हैं जो प्रेस सेंसरशिप जैसे संवेदनशील विषय पर अपनी मुखरता के लिए जाने जाते हैं। चीन में दिसंबर से शुरू हुए वायरस के प्रकोप से निपटने की आलोचना को लेकर उन्होंने ऑनलाइन निबंध प्रकाशित किया था। 69 साल के रेन का शुरुआत में सेना में थे। उनके माता-पिता दोनों कम्युनिस्ट पार्टी में उच्च अधिकारी थे।

बता दें कि इससे पहले भी कोरोना वायरस को लेकर चीनी पुलिस ने चिकित्सा कर्मचारियों के एक समूह को धमकी दी थी, जिसने वायरस के प्रकोप को सबसे पहले पहचाना था। इसमें से बाद में कोरोना वायरस से ही एक डॉक्टर की मृत्यु हो गई। 

वहीं, कोरोना वायरस के केंद्र वुहान को चीन ने 23 जनवरी से जारी लॉकडाउन के बाद मंगलवार मध्यरात्रि से बाहरी यात्री के लिए खोल दिया। मध्यरात्रि के बाद पहली ट्रेन में सवार होने के लिए शहर के वुचांग स्टेशन पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।  चीन के अन्य शहरों के लिए यहां से विमान सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।

दो महीने से ज्यादा समय तक आइसोलेशन के बाद वुहान में आठ अप्रैल से सामान्य जनजीवन बहाल हो गया। हालांकि महामारी विशेषषज्ञों और डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यह समय पूरी तरह प्रतिबंध हटाने का नहीं है। उनकी चिंता का कारण समुदाय आधारित महामारी नियंत्रण कार्य, बिना लक्षणों वाले कोरोना मरीज और संक्रमण लौटने की संभावना है। हालांकि अधिकारियों ने लोगों से समुदाय आधारित सख्त निगरानी और प्रबंधन बरकरार रखने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि संक्रमण फिर न लौटे

chat bot
आपका साथी