चीन ने किया तीन हाइपरसोनिक मिसाइल का एक साथ परीक्षण

चीन ने तीन तरह की हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट मिसाइलों का एक साथ परीक्षण कर नई कामयाबी हासिल की है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 30 Sep 2018 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 30 Sep 2018 05:11 PM (IST)
चीन ने किया तीन हाइपरसोनिक मिसाइल का एक साथ परीक्षण
चीन ने किया तीन हाइपरसोनिक मिसाइल का एक साथ परीक्षण
 बीजिंग, आइएएनएस। चीन ने तीन तरह की हाइपरसोनिक एयरक्राफ्ट मिसाइलों का एक साथ परीक्षण कर नई कामयाबी हासिल की है। यह परीक्षण गत 21 सितंबर को उत्तर पश्चिमी चीन के जिकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से किया गया था।

इन मिसाइलों में ध्वनि की गति से पांच गुना तेज चलने वाली मिसाइल भी शामिल थी। तीनों मिसाइलों के आकार और डिजाइन अलग हैं। इनके कोड नेम डी18-1एस, डी18-2एस और डी18-3एस हैं।

चीन ने पहली बार इस तरह के परीक्षण को अंजाम दिया है। चीनी वैज्ञानिकों का मकसद अब इनकी मारक क्षमता को अचूक बनाना है। इस पर उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। पिछले महीने चीन ने एक हाइपरसोनिक ग्लाइडर स्टारी स्काई-2 का पहली बार परीक्षण किया था।

इसे पहले एक रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया था। बाद में इसने खुद मैक-6 (ध्वनि की गति से छह गुना या 7344 किलोमीटर प्रति घंटे ) की गति हासिल कर ली। पूरी तरह से विकसित होने पर यह किसी भी मौजूदा मिसाइलरोधी रक्षा प्रणाली को भेदने में सक्षम होगा।

chat bot
आपका साथी