चीन बोला 'बेल्ट एंड रोड' पहल को सौ देशों का समर्थन, भारत कर रहा है विरोध

चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआइ) का बचाव करते हुए कहा है कि इसे दुनिया के 100 देशों का समर्थन हासिल है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Wed, 18 Oct 2017 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 18 Oct 2017 03:09 PM (IST)
चीन बोला 'बेल्ट एंड रोड' पहल को सौ देशों का समर्थन, भारत कर रहा है विरोध
चीन बोला 'बेल्ट एंड रोड' पहल को सौ देशों का समर्थन, भारत कर रहा है विरोध

बीजिंग (पीटीआई)। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के सम्मेलन से पहले चीन ने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआइ) का जोरदार बचाव किया है। सीपीसी के प्रवक्ता तुओ झेन ने मंगलवार को बीआरआइ पर तकरीबन 100 देशों का समर्थन हासिल करने का दावा किया। उन्होंने बताया कि महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत चीनी कंपनियां विभिन्न देशों में 560 अरब डॉलर (करीब 36 लाख करोड़ रुपये) का निवेश कर चुकी हैं। इससे संबंधित देशों में लाखों नौकरियों का सृजन हुआ है।

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) भी इसी के अंतर्गत आता है। इसका महत्वपूर्ण हिस्सा गुलाम कश्मीर के कराकोरम पर्वत श्रृंखला से गुजरता है। इसलिए भारत शुरुआत से ही इसका विरोध कर रहा है। इसमें उसे अमेरिका का भी साथ मिला है। प्राचीन सिल्क रोड को फिर से अस्तित्व में लाने की परियोजना के तहत राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बीआरआइ की शुरुआत की है। इसके जरिये दक्षिण एशियाई देशों के अलावा यूरोप को जोड़ने की चीन की योजना है।

यह भी पढ़ें: 'मेड इन चाइना' की जगह ले रहा 'मेड इन इंडिया', भारतीय प्रोडक्ट खरीद रहे हैं ग्राहक

यह भी पढ़ें: चिनफिंग के करीबी को सैनिक आयोग में दी जाएगी प्रोन्नति

chat bot
आपका साथी