US Elections 2020: सोशल मीडिया के दिग्गजों से आज सवाल-जवाब करेंगे रिपब्लिकन सीनेटर

US Elections 2020 जानकारी के मुताबिक सीनेट की कामर्स कमेटी ने जिन लोगों को तलब किया है उनमें ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचई शामिल हैं। ये लोग कमेटी के सामने वर्चुअल तरीके से पेश होंगे।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 07:32 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 07:32 AM (IST)
US Elections 2020: सोशल मीडिया के दिग्गजों से आज सवाल-जवाब करेंगे रिपब्लिकन सीनेटर
चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले आज सवाल जवाब।

वाशिंगटन, एपी। US Elections 2020, चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले बुधवार को रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटरों ने सोशल मीडिया के दिग्गजों को तलब कर उनसे सवाल जवाब करने का फैसला किया है। सीनेटरों का सामना करने वालों में ट्विटर, फेसबुक और गूगल के सीईओ शामिल होंगे। इन लोगों पर रुढि़वादी विरोधी रुख अपनाने का आरोप है।

जानकारी के मुताबिक सीनेट की कामर्स कमेटी ने जिन लोगों को तलब किया है उनमें ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचई शामिल हैं। ये लोग कमेटी के सामने वर्चुअल तरीके से पेश होंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में रिपबल्किन पार्टी के सीनेटरों का आरोप है कि सोशल मीडिया के दिग्गज रूढि़वादी, धार्मिक और गर्भपात विरोधी विचारों को दबाने को दबाने का काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के दिग्गजों के खिलाफ इस महीने विरोध के सुर तब तेज हुए थे जब ट्विटर और फेसबुक ने न्यूयार्क पोस्ट में जो बिडेन को लेकर प्रकाशित एक अपुष्ट खबर के प्रसार को सीमित कर दिया था।

बिडेन जीते तो चीन जीतेगा, मैं जीता तो अमेरिका : ट्रंप

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता चला जा रहा है। सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप ने तो पेंसिलवेनिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यहां तक कह दिया कि यदि बिडेन जीते तो यह चीन की जीत होगी। वे इस देश की विचारधारा को बदल कर समाजवाद ले आएंगे। उन्होंने कहा, ' यदि मैं जीता तो यह जीत पूरे अमेरिका की होगी।' 

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उग्र विरोधियों को सत्ता में आने से रोकें। ट्रंप ने सोमवार की तीन रैलियां कीं। सभी में बिडेन के कथित भ्रष्टाचार, पर्यावरण और चीन प्रमुख मुद्दा रहे। उन्होंने कहा कि अमेरिका यह नहीं भूल सकता कि चीन ने उनके व सहयोगी देशों के साथ किस तरह का व्यवहार किया है। 

chat bot
आपका साथी