अमेरिका में हवा में टकराए फ्लाइट स्कूल के दो ट्रेनिंग विमान, भारतीय युवती समेत तीन की मौत

इस हादसे में 19 वर्षीय भारतीय युवती निशा सेजवाल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। निशा दिल्ली की रहने वाली थीं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 05:50 PM (IST)
अमेरिका में हवा में टकराए फ्लाइट स्कूल के दो ट्रेनिंग विमान, भारतीय युवती समेत तीन की मौत
अमेरिका में हवा में टकराए फ्लाइट स्कूल के दो ट्रेनिंग विमान, भारतीय युवती समेत तीन की मौत

वाशिंगटन, प्रेट्र/आइएएनएस। अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में मंगलवार को एक फ्लाइट स्कूल के दो छोटे ट्रेनिंग विमान हवा में टकरा गए। इस हादसे में 19 वर्षीय भारतीय युवती निशा सेजवाल समेत तीन लोगों की मौत हो गई। निशा दिल्ली की रहने वाली थीं।

यह हादसा मियामी के पास एवरग्लेड्स में हुआ। आशंका है कि दोनों विमान उस समय एक-दूसरे से टकरा गए जब उन्हें प्रशिक्षु छात्र उड़ा रहे थे। दोनों विमान पाइपर पीए-34 और सेसना 172 मियामी के डीन इंटरनेशनल फ्लाइट स्कूल के थे। वर्ष 2007 से 2017 के दौरान इस स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा विमान दुर्घटना का शिकार हुए।

फ्लोरिडा की पुलिस ने हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हादसे में एक और व्यक्ति के मारे जाने की आशंका जताई गई है। उसकी तलाश की जा रही है। निशा सेजवाल के अलावा अन्य मृतकों की पहचान जॉर्ज सांचेज (22) और राल्फ नाइट (72) के रूप में की गई है। दो शव एक विमान के मलबे से बरामद हुए, जबकि तीसरा शव दूसरे विमान के पास पाया गया। घटनास्थल के पास नहर में मछली पकड़ रहे डेनियल मिरल्स नाम के एक चश्मदीद ने कहा कि उसने आसमान में विमानों को टकराते देखा। उसने सेलफोन से मलबा गिरने का वीडियो भी बनाया।

निशा ने पिछले साल सितंबर में लिया था दाखिला

निशा के फेसबुक पेज से पता चला कि वह दिल्ली की रहने वाली थीं। उन्होंने फ्लाइट स्कूल में पिछले साल सितंबर में दाखिला लिया था। उन्होंने दिल्ली के साकेत स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल और यूसुफ सराय के डीएवी मॉडल स्कूल से पढ़ाई की थी।

chat bot
आपका साथी