ट्विटर की अब तक की बड़ी कार्रवाई, इस कारण 7 लाख यूजर को किया ब्लॉक

ट्विटर ने एक ब्लॉग के जरिए कहा, आईआरए से संबंंधित 3,814 ट्विटर खातों से 175,993 ट्वीट्स किए गए हैं, जिसमें से 8.4 फीसदी अमेरिकी चुनाव से संबंधित हैं।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Sat, 20 Jan 2018 12:50 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jan 2018 12:56 PM (IST)
ट्विटर की अब तक की बड़ी कार्रवाई, इस कारण 7 लाख यूजर को किया ब्लॉक
ट्विटर की अब तक की बड़ी कार्रवाई, इस कारण 7 लाख यूजर को किया ब्लॉक

सैन फ्रांसिस्को (आइएएनएस)। ट्विटर ने बड़ी संख्या में अपने यूजर्स के अकाउंट पर एक बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शनिवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने रूस समर्थित इंटरनेट रिसर्च एजेंसी (आईआरए) से जुड़ी 1,062 ट्विटर खातों की पहचान की है। आरोप है कि ये 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इनका बड़ा हस्तक्षेप था। इस दौरान अमेरिका के लगभग 7 लाख ट्विटर यूजर्स को नोटिस भेज उन्हें ब्लॉक कर दिया गया।

अमेरिका के 6 लाख से अधिक ट्विटर अकाउंट किए ब्लॉक

ट्विटर ने एक ब्लॉग के जरिए कहा, आईआरए से संबंंधित 3,814 ट्विटर खातों से 175,993 ट्वीट्स किए गए हैं, जिसमें से 8.4 फीसदी अमेरिकी चुनाव से संबंधित हैं। ट्विटर ने कहा कि हम अमेरिका के 677,775 लोग जो चुनाव के दौरान ऐसे ट्वीट्स को लाइक या रीट्वीट कर रहे थे उन्हें ब्लॉक किया जा चुका है और उन्हें ईमेल नोटिस भी भेजा गया है।  

2016 के चुनाव के दौरान क्रेमलिन को कर रहे थे फॉलो

ट्विटर ने अमेरिकी सीनेट कमेटी से कहा कि वह ऐसे यूजर्स को सचेत कर रही है जो क्रेमलिन (रूस) से संबंधित विज्ञापनों को 2016 के चुनाव के दौरान करीब से फॉलो कर रहे थे। ट्विटर निदेशक कार्लोस मोन्जे ने कहा, ट्विटर उन सभी यूजर्स को व्यक्तिगत रुप से सूचित करेगा जो आईआरए से संबंधित हैं। साथ ही यह भी कहा कि ट्विटर के मंच पर आतंकवाद से संबंधित सामग्रियों की भी बाढ़ आई है। जो खतरा पैदा कर सकती है।

फ्रॉड ट्विटर अकाउंट पहचानने की नई तकनीक

इसके अलावा ट्विटर ने 50,258 में से 13,512 अन्य ट्विटर खातों को सूचना भेजा है जिससे चुनाव के दौरान चुनाव संबंधी सामग्रियों को ट्वीट किया गया था। ट्विटर ने कहा कि वर्तमान प्रक्रिया में हमने 523,000 संदिग्ध ट्विटर अकाउंट की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि, दिसंबर 2017 में भी इसने हर सप्ताह 6.4 मिलियन संदिग्ध अकाउंट्स की पहचान की थी। अक्टूबर 2017 से यह 60 फीसदी की दर से बढ़ी है।

कंपनी ने कहा, हमने ऐसे ट्वीट्स की पहचान करने के लिए नए तकनीक का विकास किया है। जून 2017 से ट्विटर ने 220,000 आवेदनों को नियम का उल्लंघन करने के लिए हटा दिया है। जानकारी के मुताबिक, इन अकाउंट्स से 2.2 अरब अनुचित ट्वीट्स किये थे।

यह भी पढ़ें : 'MeToo' कैंपेन शुरू करने वाली महिला पर मानहानि का मुकदमा, फेसबुक पर शेयर की आपबीती

chat bot
आपका साथी