गाजा से दागा गया रॉकेट इजराइल में गिरा, नेतन्याहू ने 'हमला' बताया, अमेरिका यात्रा घटाई

गाजा की ओर से सोमवार को एक रॉकेट दागा गया जो कि मध्य इजराइल में गिरा। इसे इजराइली प्रधानमंत्री ने हमला करार देते हुए अपनी अमेरिका की यात्रा अवधि में कटौती की है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 01:20 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 01:20 PM (IST)
गाजा से दागा गया रॉकेट इजराइल में गिरा, नेतन्याहू ने 'हमला' बताया, अमेरिका यात्रा घटाई
गाजा से दागा गया रॉकेट इजराइल में गिरा, नेतन्याहू ने 'हमला' बताया, अमेरिका यात्रा घटाई

वाशिंगटन/यरूशलम (एजेंसी)। मध्य इजरायल में गाजा की ओर से सोमवार को हुए एक रॉकेट हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी अमेरिका की यात्रा में कटौती की है। तेल अवीव के नजदीक यह रॉकेट एक घर पर गिरा जिसमें दो बच्चों समेत सात लोग घायल हुए हैं। नेतन्याहू ने अपनी यात्रा को कम करने के बारे में खुद घोषणा की। 

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा के मद्देनजर मैंने अपनी यात्रा अवधि को घटाने का फैसला किया है। नेतन्याहू सोमवार को ह्वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे। इस बैठक के बाद वह तुरंत स्वदेश रवाना हो जाएंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच 'ईरान की आक्रामकता', 'सीरिया में ईरान की ओर से की जा रही सैन्य मोर्चेबंदी' की कोशिशों समेत सुरक्षा एवं अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही नेतन्याहू के 'अमेरिकन इजराइल पब्लिक अफेयर्स कमेटी' की ओर से आयोजित होने वाली एक 'पॉलिसी कॉफ्रेंस' को भी संबोधित करने की संभावना है। 

नेतन्याहू ने गाजा की ओर से छोड़े गए रॉकेट को 'हमला' करार दिया है। यह हमला सोमवार को उत्तरी तेल अवीव में तड़के 5:20 बजे हुआ। कफर साबा क्षेत्र में हुए इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।

chat bot
आपका साथी