Protection against Alzheimer: वैज्ञानिकों ने विकसित की नई दवा, अल्जाइमर का करेगी इलाज

New drug against Alzheimer अल्जाइमर यानी भूलने की बीमारी से निजात दिलाने के लिए शोधकर्ताओं ने एक नई दवा बनाई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 08:52 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 05:01 PM (IST)
Protection against Alzheimer: वैज्ञानिकों ने विकसित की नई दवा, अल्जाइमर का करेगी इलाज
Protection against Alzheimer: वैज्ञानिकों ने विकसित की नई दवा, अल्जाइमर का करेगी इलाज

न्यूयॉर्क, आइएएनएस। New drug against Alzheimer अल्जाइमर यानी भूलने की बीमारी से निजात दिलाने के लिए शोधकर्ताओं ने एक नई दवा बनाई है। शोधकर्ताओं का दावा है कि नई दवा भूलने की बीमारी और तंत्रिका की क्षति से बचा सकती है। यह प्री-क्लीनिकल शोध जर्नल ऑफ फॉर्माकोलॉजी एंड एक्सपेरीमेंटल थेरेप्यूटिक्स में प्रकाशित किया गया है।

अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया है कि बीपीएन 14770 नामक यह दवा अम्लॉइड बीटा के प्रभावों को रोकती है। अम्लॉइड बीटा, अल्जाइमर प्रोटीन से संबंधित होता है, जो तंत्रिका की कोशिकाओं के लिए खतरनाक होता है। शारीरिक विकास के दौरान बीपीएन14770 उन प्रक्रियाओं को सक्रिय करने में मदद कर सकती है जो तंत्रिका के स्वास्थ्य के लिए अच्छी मानी जाती हैं और डिमेंशिया को भी रोकती है।

बफैलो यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर यिंग जू ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि मस्तिष्क अल्जाइमर पैथोलॉजी को कुछ हद तक सहन कर सकता है। जू ने कहा कि नए अध्ययन के मुताबिक, बीपीएन14770 मल्टीपल बॉयोलॉजिकल प्रक्रियाओं को सक्रिय करने में सक्षम हो सकती है, यह प्रक्रिया याददाश्त की कमी, तंत्रिका संबंधी क्षति और बॉयोकेमिकल्स को कम होने से रोकती है।

अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि बीपीएन 14770 फॉस्फोडाइसेरेस (पीडीई4डी)की गतिविधि को रोकता है। यह एक एंजाइम है, जो स्मृति निर्माण, सीखने, न्यूरोइन्फ्लेमेशन और मस्तिष्क की चोट से उबरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीडीई4डी चक्रीय एडेनोसिन मोनोफॉस्फेट (सीएमपी) को कम करता है। यह एक संदेशवाहक मॉलीक्यूल है, जो शरीर शारीरिक परिवर्तनों के बारे में बताता है।

chat bot
आपका साथी