अमेरिकी NSA नष्ट कर रही है 68.5 करोड़ फोन कॉल के रिकार्ड

अमेरिकी एनएसए ने 68.5 करोड़ से अधिक फोन कॉल के रिकार्डों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 06:27 PM (IST)
अमेरिकी NSA नष्ट कर रही है 68.5 करोड़ फोन कॉल के रिकार्ड
अमेरिकी NSA नष्ट कर रही है 68.5 करोड़ फोन कॉल के रिकार्ड

वाशिंगटन, एपी। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) ने 68.5 करोड़ से अधिक फोन कॉल के रिकार्डों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अमेरिकी सरकार ने फोन पर बातचीत का इतना बड़ा रिकार्ड दूरसंचार कंपनियों से साल 2015 से हासिल किया था।

गौरतलब है कि एनएसए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन ने सरकार की व्यापक निगरानी कार्यक्रम से जुड़े दस्तावेजों को उजागर किया था। इसके बाद अमेरिकी संसद ने साल 2015 में एक कानून पारित करके एनएसए के कॉल रिकार्ड जुटाने के कार्यक्रम को खत्म कर दिया था। इस कानून में कहा गया है कि भविष्य के फोन कॉल के डेटा को एनएसए नहीं बल्कि दूरसंचार कंपनियां रखेंगी। हालांकि इस कानून में इस बात का भी जिक्र है कि खुफिया एजेंसी डेटाबेस से सूचना पाने के लिए आग्रह कर सकती है।

अब बताया जा रहा है कि तकनीकी अनियमितताओं के संदेह में एकत्र की गई सभी सूचनाओं को एनएसए नष्ट कर रही है। इस कदम पर अमेरिका के न्याय विभाग के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम के नाकामी को जाहिर करता है। बता दें कि यह निगरानी कार्यक्रम उजागर होने के बाद अमेरिका की दुनिया में खूब किरकिरी हुई थी।

chat bot
आपका साथी