अगले हफ्ते किम से मुलाकात करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो

अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्‍ता हैदर नाऊर्ट ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि किम और पोंपियो में किस मुद्दे पर चर्चा होगी।

By Tilak RajEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 02:52 PM (IST)
अगले हफ्ते किम से मुलाकात करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो
अगले हफ्ते किम से मुलाकात करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपियो

वाशिंगटन, आइएएनएस/प्रेट्र। परमाणु मसले पर वार्ता में आए गतिरोध के दूर होने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो अगले हफ्ते उत्तर कोरिया के दौरे पर जा रहे हैं। वह प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि पोंपियो छह से आठ अक्टूबर तक चार एशियाई देशों उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन के दौरे पर रहेंगे। वह छह-सात अक्टूबर को टोक्यो में रहेंगे और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह प्योंगयांग जाएंगे और किम से मिलेंगे। यहां से पोंपियो सियोल पहुंचेंगे और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन और विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वा से भेंट करेंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री आठ अक्टूबर को बीजिंग पहुंचेंगे और अपने चीनी समकक्ष के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मसलों पर चर्चा करेंगे। नौअर्ट ने उत्तर कोरिया के साथ वार्ता में आए गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर कुछ कहने से इन्कार कर दिया।

ज्ञात हो कि सिंगापुर में गत जून में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम की ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई थी। इसमें किम ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया था लेकिन तब से इस मसले पर कोई प्रगति नहीं होने पर ट्रंप ने बीते अगस्त में पोंपियो का उत्तर कोरिया दौरा रद कर दिया था।

chat bot
आपका साथी