दुनियाभर में 1 करोड़ 24 लाख लोग कोरोना से संक्रमित, पांच लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इस वक्त दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक करोड़ 24 लाख तक पहुंच गई है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:11 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:11 AM (IST)
दुनियाभर में 1 करोड़ 24 लाख लोग कोरोना से संक्रमित, पांच लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा
दुनियाभर में 1 करोड़ 24 लाख लोग कोरोना से संक्रमित, पांच लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

वॉशिंगटन, आईएएनएस। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्वि स्तर पर कोरोना वायरस (COVID-19) मामलों की कुल संख्या 12.4 मिलियन से अधिक हो गई है। जबकि मौतों का आंकड़ा 559,000 से अधिक हो गया हैं। शनिवार सुबह के अनुसार, कुल मामले 12,461,962 थे, जबकि घातक 559,481 तक बढ़ गया, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया।

CSSE के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक कोरोना के कारण  मृत्यु अमेरिका में हुई है।  ब्राजील 1,800,827 संक्रमणों और 70,398 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर आया।

सभी देशों में इतने नए मामले 

मामलों के मामले में, भारत तीसरे (793,802) रैंक पर है, और उसके बाद रूस (712,863), पेरू (319,646), चिली (309,274), यूके (289,678), मैक्सिको (289,174), स्पेन (253,908), ईरान (252,72020) हैं। ), दक्षिण अफ्रीका (250,687), पाकिस्तान (243,599), इटली (242,639), सऊदी अरब (226,486), तुर्की (210,965), फ्रांस (208,015), जर्मनी (199,332), बांग्लादेश (178,443), कोलम्बिया (133,973), कनाडा (108,959) और कतर (102,630), सीएसएसई के आंकड़ों से पता चला है। 

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश यूके (44,735), इटली (34,938), मैक्सिको (34,191), फ्रांस (30,007), स्पेन (28,403), भारत (21,604), ईरान (12,447), पेरू (11,500) और (11,000) रूस हैं। 

चीन में आया कोरोना का सबसे पहला मामला

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला चीन के वुहान शहर में पिछले साल दिसंबर में दर्ज किया गया था। धीरे-धीरे चीन में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी और देखते ही देखते दुनियाभर में कोरोना के मामले सामने आने लगे। हालत ये हुए की विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। फिलहाल, सभी देशों के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। हालांकि, अभी तक किसी को कामयाबी नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें: Coronavirus Ghaziabad- देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, जानें गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ का हाल

chat bot
आपका साथी