डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, रूस के लिए कभी नहीं किया काम

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन से मुलाकात और उसकी जांच के संबंध में सप्ताहांत में छपी खबरों का खंडन किया

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 10:19 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 10:19 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, रूस के लिए कभी नहीं किया काम
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, रूस के लिए कभी नहीं किया काम
वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि मैंने रूस के लिए कभी भी काम नहीं किया। ह्वाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन से मुलाकात और उसकी जांच के संबंध में सप्ताहांत में छपी खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मुझे दुभाषिया के नोट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद वह न्यू ओरलियंस के लिए रवाना हो गए।

सप्ताहांत के दौरान वाशिंगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप ने पुतिन के साथ मुलाकात का ब्योरा छिपाया। गलत तरीके से दुभाषिया के नोट्स को जब्त कर लिया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी छापा है कि ट्रंप के रूस के लिए काम करने के मामले की एफबीआइ जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी