कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान नहीं भरेंगे अमेरिकी बमवर्षक विमान

अमेरिकी वायुसेना की प्रशांत कमान के प्रमुख जनरल चा‌र्ल्स ब्राउन ने कहा है कि फिलहाल अमेरिकी बमवर्षक विमान कोरियाई हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भरेंगे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 04:46 PM (IST)
कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान नहीं भरेंगे अमेरिकी बमवर्षक विमान
कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान नहीं भरेंगे अमेरिकी बमवर्षक विमान

वाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति की दिशा में एक कदम और बढ़ा दिया है। अमेरिकी वायुसेना की प्रशांत कमान के प्रमुख जनरल चा‌र्ल्स ब्राउन ने कहा है कि फिलहाल अमेरिकी बमवर्षक विमान कोरियाई हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भरेंगे। ऐसा दक्षिण कोरिया के आग्रह पर किया गया है।

जनरल ब्राउन ने सोमवार को कहा, 'क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच कूटनीतिक स्तर पर वार्ता चल रही है। हमें ऐसा माहौल बनाना होगा कि इसमें कोई व्यवधान पैदा ना हो। इसलिए बमवर्षक विमानों के अभियान को स्थगित रखने पर हमारे बीच सहमति बनी है।'

वर्ष 2004 से ही प्रशांत महासागर स्थित गुआम द्वीप से अमेरिकी बमवर्षक बी-1बीएस, बी-52 और बी-2 जापान, दक्षिण कोरिया व ऑस्ट्रेलिया के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते रहे हैं। एक हफ्ते पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच होने संयुक्त युद्धाभ्यास फॉल ईगल को अगले साल तक टाल दिया था। फॉल ईगल दोनों देशों के बीच होने होने वाला सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है। उत्तर कोरिया हमेशा इसकी निंदा करता रहा है।

chat bot
आपका साथी