अमेरिका में पंजाब के बच्चों के लिए जुटाए गए 1.35 करोड़ रुपये

सिख ह्यूमैन डेवलपमेंट फाउंडेशन (एसएचडीएफ) ने इस हफ्ते एक कार्यक्रम के माध्यम से यह चंदा इकट्ठा किया है।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Fri, 08 Dec 2017 03:04 PM (IST) Updated:Fri, 08 Dec 2017 03:04 PM (IST)
अमेरिका में पंजाब के बच्चों के लिए जुटाए गए 1.35 करोड़ रुपये
अमेरिका में पंजाब के बच्चों के लिए जुटाए गए 1.35 करोड़ रुपये

वाशिंगटन (प्रेट्र)। अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय ने करीब 1.35 करोड़ रुपये का चंदा जुटाया है। इससे पंजाब के उन जरूरतमंद बच्चों की मदद की जाएगी जो उच्च शिक्षा पाना चाहते हैं। सिख ह्यूमैन डेवलपमेंट फाउंडेशन (एसएचडीएफ) ने इस हफ्ते एक कार्यक्रम के माध्यम से यह चंदा इकट्ठा किया है।

इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता और पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने भी शिरकत की। एसएचडीएफ के अध्यक्ष गजिंदर सिंह आहूजा ने बताया, 'एसएचडीएफ अब तक पांच हजार से अधिक छात्रों को स्कॉलरशिप दे चुका है। इनमें से 2700 से ज्यादा छात्र ग्रेजुएट हो चुके हैं। ये डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनने के साथ ही दूसरे क्षेत्र में भी रोजगार पा चुके हैं।

कुछ दूसरे जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि उनका संगठन पंजाब और आसपास के इलाके के होनहार गरीब छात्रों की मदद करता है। वाशिंगटन स्थित एसएचडीएफ छात्रों को 2001 से स्कॉलरशिप दे रहा है। यह अब तक करीब 13 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दे चुका है।

यह भी पढ़ें : ट्विटर पर ट्रंप से आगे निकले ओबामा, सबसे चर्चित ट्वीट का रिकॉर्ड बनाया

chat bot
आपका साथी