Move to Jagran APP

दुर्लभ भारतीय नोटों की लंदन में होगी नीलामी, 1918 के जहाज के मलबे से मिले थे नोट

1918 में बंबई से लंदन जाते समय एक जहाज के डूबने के बाद बरामद हुए दुर्लभ 10 रुपये के दो नोटों की बुधवार को नीलामी की जाएगी। एसएस शिराला को जर्मन यू-बोट द्वारा डूबो दिया गया था। नोटों पर 25 मई 1918 की तारीख अंकित है । इसकी कीमत 2000 और 2600 पाउंड के बीच होने की संभावना है ।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Published: Fri, 24 May 2024 09:10 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 09:10 PM (IST)
नोटों की कीमत 2,000 और 2,600 पाउंड के बीच होने की संभावना है।

पीटीआई, लंदन। 1918 में बंबई से लंदन जाते समय एक जहाज के डूबने के बाद बरामद हुए दुर्लभ 10 रुपये के दो नोटों की बुधवार को नीलामी की जाएगी। एसएस शिराला को जर्मन यू-बोट द्वारा डूबो दिया गया था। नोटों पर 25 मई 1918 की तारीख अंकित है।

लंदन में नूनन्स मेफेयर विश्व बैंक नोट बिक्री के हिस्से के रूप में यह नीलामी करेगा। इसकी कीमत 2,000 और 2,600 पाउंड के बीच होने की संभावना है। जहाज के डूबने के बाद कई नोट किनारे पर आ गए थे।

बिना हस्ताक्षर वाले नोट भी शामिल

इनमें बिना हस्ताक्षर वाले पांच और 10 रुपये और हस्ताक्षरित एक रुपये का नोट शामिल है। इनमें से एक इस नीलामी में भी शामिल होगा। अधिकांश नोटों को बरामद कर लिया गया था और बाद में उनके स्थान पर नए रुपये जारी किए गए थे।

हालांकि कुछ नोट निजी हाथों में चले गए थे। बताया जा रहा है कि नोट बहुत अच्छी स्थिति में हैं। आश्चर्यजनक यह भी है कि नोटों पर लगातार क्रमांक अंकित हैं। अगले सप्ताह होने वाली नीलामी का एक और मुख्य आकर्षण ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रशासन के तहत भारत सरकार का एक दुर्लभ 100 रुपये का नोट है।

ये भी पढ़ें- यात्री ने विमान में चढ़ने से पहले खा ली भांग, बीच हवा में खोलने लगा दरवाजा, फिर....


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.