दीदी ने किया वादा पूरा,वयोवद्ध को आज से मिलने लगा भत्ता

-मार्च-अप्रैल का एक साथ मिला भत्ता संवाद सूत्रकालियागंज कालियागंज प्रखंड के भंडार पंचायत क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Apr 2020 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 06:15 AM (IST)
दीदी ने किया वादा पूरा,वयोवद्ध को आज से मिलने लगा भत्ता
दीदी ने किया वादा पूरा,वयोवद्ध को आज से मिलने लगा भत्ता

-मार्च-अप्रैल का एक साथ मिला भत्ता

संवाद सूत्र,कालियागंज: कालियागंज प्रखंड के भंडार पंचायत क्षेत्र के निवासियों द्वारा (जय बाग्ला) नामक नया भत्ता योजना के लिए आवेदन करने के एक सप्ताह पश्चात ही नये साल के पहले दिन मंगलवार से भत्ता मिलना शुरू हो गया। गौरतलब है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गत तीन मार्च 2020 को कालियागंज कॉलेज मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी कि तपसील संप्रदाय के वृद्ध लोगों के लिए जिनकी उम्र 60 बरस हो चुकी है, उनको प्रति माह 1000 रुपये भत्ता दिया जाएगा। उक्त योजना एक अप्रैल से लागू कर दी जाएगी, सो उक्त लाभार्थियों के खाते में दो माह का दो हजार की रकम अग्रिम स्वरूप बैंक खाता में भेजी गई, उक्त रकम मिलते ही हजारों भत्ता प्राप्त लोगों के बीच खुशी की लहर व्याप्त है, लोकडाउन के समय उक्त सरकारी भता कि रकम मिलते ही लोग निश्चिंत होकर दिन बिता रहे हैं, बताया जाता है कि उक्त रकम कोलकाता पे एंड अकाउंट ट्रेजरी -3 से आवेदन कर्ताओ के बैंक खाता में सीधी आई है।

वहीं इलाका के तृणमूल नेता प्रबोध देव शर्मा ने कहा कि दीदी जो वादा करती है उसे निभाने में बिल्कुल भी देर नहीं करती।

chat bot
आपका साथी