उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मामला गरम, अभिभावकों ने किया सड़क जाम

उत्तर दिनाजपुर जिला के इस्लामपुर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की मान्यता रद करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मुद्दे को लेकर अभिभावकों ने सड़क जाम किया है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 07:36 PM (IST)
उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मामला गरम, अभिभावकों ने किया सड़क जाम
उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का मामला गरम, अभिभावकों ने किया सड़क जाम
उत्तर दिनाजपुर [जागरण संवाददाता]। उत्तर दिनाजपुर जिला के इस्लामपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की मान्यता रद करने को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को अभिभावकों ने इस्लामपुर के बस टर्मिनल के सामने एनएच-31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों का आरोप है कि मान्यता रद करने के पहले स्कूल संचालक कमेटी से किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी रहा।
रविवार को एसडीएम कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसी मुद्दे पर एक बैठक बुलाई थी। कार्यालय में ज्यादा स्थान न होने के चलते अधिकतर अभिभावकों को बाहर ही खड़ा होना पड़ा। इस कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं निकल सका। अभिभावकों का ने आरोप लगाया कि बैठक में आए अधिकतर लोगों को बाहरी बताकर मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश की गई। इसके बाद ही अभिभावकों ने नाराज होकर एनएच 31 जाम कर अपना आक्रोश प्रकट किया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन व शिक्षा विभाग के साथ बैठक करने की मांग की । आंदोलन में शामिल महिलाओं का आरोप है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है।
जिला विद्यालय निरीक्षण सुजीत माइती ने सड़क जाम होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर विवेकानंद हॉल में अभिभावकों के साथ बैठक करने की बात कही। इसके बावजूद सहमति नहीं बनी। फिलहाल स्कूल का रजिस्ट्रेशन रद के फैसले को वापस लिए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। जाम जारी है। 
chat bot
आपका साथी