रायगंज रेलवे स्टेशप पर बुनियादी सुविधा के लिए डीआरएम को ज्ञापन

संवाद सूत्ररायगंज रायगंज रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने एवं हॉकरों के लिए वै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jun 2022 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2022 07:33 PM (IST)
रायगंज रेलवे स्टेशप पर बुनियादी सुविधा के लिए डीआरएम को ज्ञापन
रायगंज रेलवे स्टेशप पर बुनियादी सुविधा के लिए डीआरएम को ज्ञापन

संवाद सूत्र,रायगंज: रायगंज रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने एवं हॉकरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने समेत छह सूत्री मागों को लेकर तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ, उत्तर दिनाजपुर जिला कमिटि और हॉकर्स यूनियन की ओर से रायगंज रेल स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से डीआरएम, कटिहार को ज्ञापन दिया गया। साथ ही मागों को पूरा करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी दिया गया। मागों में रायगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर शेड, शौचालय, पेयजल, माइकिंग आदि बुनियादी सुविधा मुहैया कराने, दिल्ली गामी सीमाचल एक्सप्रेस का पुन: परिचालन शुरू कराने तथा हॉकरों को अकारण उच्छेद नहीं करने और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराना उल्लेखनीय है। इस अवसर पर तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह, चेयरमैन गौराग चौहान, हॉकर्स यूनियन की ओर से रंजीत पासवान, गोपाल सरकार, अनीतालाला, तृणमूल श्रमिक संगठन के तपन दास, तृणमूल महिला संगठन की जिला सभानेत्री चैताली घोष समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अरविंद सिंह ने बताया कि इसके पहले भी ज्ञापन देकर उक्त मागों को डीआरएम, कटिहार के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर अधिकाश ट्रेन खड़ी होती है, लेकिन सुविधा के अभाव में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर दिल्ली गामी सीमाचल एक्सप्रेस कोविड काल में बंद कर दिया गया था। परिस्थिति सामान्य होने पर उसी ट्रेन का एक भाग जोगबनी से आनंद विहार के लिए पुन: चालू हो गई, लेकिन दूसरा हिस्सा राधिकापुर से नहीं चलाया गया। इसके बदले में सासद ने तेलता राधिकापुर डीएमयू ट्रेन चलाकर इलाकेवासियों के हाथों में लॉलीपॉप थमा दिया। विकास कार्य के बहाने अकारण हॉकरों को हटाने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। संगठन विकास के पथ में रोड़ा नहीं बनेगी लेकिन बेवजह किसी को परेशान किया गया तो बर्दास्त भी नहीं करेगी। कैप्शन : स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन देते तृका हिन्दी प्रकोष्ठ के सदस्यगण

chat bot
आपका साथी