दंपती पर रंगदारी का आरोप, पत्‍‌नी गिरफ्तार

संवाद सूत्र,रायगंज: आतंक का पर्याय बन चुके दबंग दंपती को लेकर इलाके में खौफ है। दबंग व फरार पति त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Mar 2020 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 06:23 AM (IST)
दंपती पर रंगदारी का आरोप, पत्‍‌नी गिरफ्तार
दंपती पर रंगदारी का आरोप, पत्‍‌नी गिरफ्तार

संवाद सूत्र,रायगंज:

आतंक का पर्याय बन चुके दबंग दंपती को लेकर इलाके में खौफ है। दबंग व फरार पति तातन मित्र को पुलिस तलाश रही है। रंगदारी मामले में पत्‍‌नी को रायगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पति तातन मित्र की तलाश में पुलिस गहन छापामारी चला रही है। उल्लेखनीय है कि रायगंज का कुख्यात बदमाश तातन मित्र इलाके में आतंक का साम्राज्य फैला रखा है। चुंगीबाजी उसका पेशा बन गया है। यदि कोई उसकी बात मानने से इंनकार करने की जुर्रत की तो उन्हें राउडी अंदाज में प्रताड़ित किया जाता। पुलिस भी उसके विरुद्ध सख्त कदम उठाने में कोताही बरतती जिससे उसका हौसला बढ़ता चला गया। इस काम में उसकी पत्‍‌नी पॉली मित्र भी खूब साथ निभाती। इसी क्रम में सोमवार को शहर के सेवकपल्ली इलाके में तातन और उसकी पत्‍‌नी कुछ सगिदरें के साथ तीन फ्लैट में घुसकर कोहराम मचाया। आग्नेयास्त्र की नोक पर रंगदारी बसूलने के लिए जमकर बबाल काटा। कई घरों में मारपीट और तोड़फोड़ की,यहाँ तक कि बदमाशों ने महिलाओं तक को नहीं बख्शा। आरोप है कि महिलाओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई और बच्चों को उठा लेने या मारने की धमकी दी। जब सब्र की सीमा अतिक्रमण कर गया तो इलाके के लोगों ने उनकी सामूहिक पिटाई कर दी लेकिन मौके पाते ही वे भागने में सफल हो गए। इलाके के लोग एक जुट होकर जिला पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगायी। बुधवार को तातन की पत्‍‌नी पॉली को गिरफ्तार कर गुरुवार को उन्हें भा द वि की धारा 307, 506/34, 356, 323, 387, 448 व आर्म्स एक्ट 25/27 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। रायगंज जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि इलाके वासियों के शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है, जल्द ही मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगी। कैप्शन : पॉली मित्र को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस

chat bot
आपका साथी