16 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन

संवाद सूत्ररायगंज कोरोना वायरस के चलते व्याप्त अस्वाभाविक परिस्थिति के मद्देनजर 16 सूत्री मागों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:54 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:22 AM (IST)
16 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन
16 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन

संवाद सूत्र,रायगंज :कोरोना वायरस के चलते व्याप्त अस्वाभाविक परिस्थिति के मद्देनजर 16 सूत्री मागों को लेकर माकपा उत्तर दिनाजपुर जिला कमिटि के तत्वावधान में जिला समाहर्ता को ज्ञापन दिया गया। बुधवार को पार्टी के जिला महासचिव अपूर्व पाल की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल डी एम अरविंद कुमार मीणा से मिलकर मागों की प्रतिलिपि सौंपी। मागों में उल्लेख है कि जिला के काफी संख्यक श्रमिक अन्य प्रान्तों में फंसे हुए हैं, उनका पता लगाकर उनके सहयोग का प्रबंध किया जाए। असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, खेतिहर मजदूर, अस्थाई व दैनिक मजदूरों के लिए आर्थिक पैकेज दिया जाए। स्वास्थ्य विधि मानते हुए किसानों को कृषि कार्य करने दिया जाए। सामाजिक सुरक्षा व अन्य भत्ता एक साथ तीन माह का प्रदान किया जाए, लघु व मध्यम उद्योग एवं ईंट भाठा में कार्यरत श्रमिकों की छँटाई न कर उन्हें पारिश्रमिक प्रदान किया जाए। चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, आशा, आई सी डी आई, सफाई कर्मी, सिविक वोलेन्टेयर, विद्युत, बैंक कर्मचारी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यथोचित प्रबंध किया जाए। सरकारी राशन घर-घर आवंटन किया जाए। इस कार्य में सभी दलों की भागीदारी का अवसर दिया जाए। जान-धन खाते में दो हजार रुपये दिया जाए। तीन माह के लिए विद्युत शुल्क माफ किया जाए। जिला अस्पताल में कोरोना की जाच करने का प्रबंध किया जाए। पार्टी के जिला महासचिव अपूर्व पाल ने कहा कि जिला समाहर्ता मागों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी