1900 बोतल विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

उत्तर दिनाजपुर: एंबुलेंस के माध्यम से बिहार में शराब तस्करी हो रही है। बुधवार देर रात चाकुलिया पुलिस

By Edited By: Publish:Thu, 24 Nov 2016 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Nov 2016 08:25 PM (IST)
1900 बोतल विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

उत्तर दिनाजपुर: एंबुलेंस के माध्यम से बिहार में शराब तस्करी हो रही है। बुधवार देर रात चाकुलिया पुलिस ने रामपुर इलाके से सटे 31 नं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर तलाशी अभियान चलाकर 1900 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब का बाजार मूल्य करीब 3 लाख रुपये है। सिलीगुड़ी से पुर्णिया जाने वाली एक एंबुलेंस में अभियान चलाकर शराब जब्त किया गया है। इस दौरान एक तस्कर की गिरफ्तारी हो पाई है। उसका नाम विश्वरुप चक्रवर्ती बताया गया है, जो इस्लामपुर थाना इलाके का रहने वाला है। मालूम हो कि बिहार सरकार ने शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाई है। इसका लाभ उठाकर कुछ बदमाश बिहार में शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसमें सरकारी गाड़ी, एंबुलेंस व प्रेस की गाडि़यों को उपयोग में लाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी