लोक अदालत में तीन हजार मामलों का निपटारा

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित जिला अदालत के साथ झाड़ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 07:44 PM (IST)
लोक अदालत में तीन हजार मामलों का निपटारा
लोक अदालत में तीन हजार मामलों का निपटारा

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर स्थित जिला अदालत के साथ झाड़ग्राम, घाटाल व दांतन में शनिवार को लोक अदालतों का आयोजन कर करीब तीन हजार लंबित मामलों का निपटारा किया गया। रविवार को भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

लोक अभियोजक राजकुमार दास ने कहा कि जिला अदालत में 16 बेंच, झाड़ग्राम में चार बेंच, घाटाल में दो बेंच व दांतन में एक बेंच ने वर्षों से लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत में सुनवाई की। जिला अदालत में 1980 मामलों का निपटारा किया गया। झाड़ग्राम में 470 केस व घाटाल में 317 मामलों की सुनवाई करते हुए उनका समाधान किया गया। इसके अलावा दांतन में मोटर दुर्घटना से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई। शनिवार को बैठी लोक अदालतों में मोटर ह्वीकल, बैं¨कग परिसेवा, इंश्योरेंस, भूमि विवाद व सामाजिक सुरक्षा जैसे मामलों के समाधान पर जोर दिया गया। इस दौरान वादी व विवादी दोनों पक्षों की उपस्थिति में फैसला सुनाते हुए मामले का निपटारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस दिनों अदालतों में लंबित मामलों की शीघ्र सुनवाई कर फैसला देने पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में दो दिवसीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। रविवार को भी लोक अदालतों में मामलों की सुनवाई होगी।

chat bot
आपका साथी