कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा मतदान

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के तह

By Edited By: Publish:Sat, 19 Nov 2016 02:46 AM (IST) Updated:Sat, 19 Nov 2016 02:46 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा मतदान

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव के तहत शनिवार को मतदान होगा। मतदान निर्विघ्न व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 13 कंपनी सीआरपीएफ के साथ करीब चार हजार सशस्त्र पुलिस के जवान क्षेत्र में तैनात किए गए हैं, वहीं 171 सेक्टर भी बनाए गए हैं।

सूबे के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे से रिक्त हुई तमलुक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद समूचे क्षेत्र में मतदान से जुड़ी तैयारी की आपाधापी रही। चुनाव मैदान में कुल सात उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 15 लाख नौ हजार 283 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 7 लाख 657 महिला हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए क्षेत्र में कुल 171 सेक्टर बनाए गए हैं। नंदीग्राम, हल्दिया व नंदकुमार जैसे संवेदनशील प्रखंडों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

कुल 1855 बूथों में चुनाव कर्मियों के साथ सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी रश्मि कमल ने कहा कि मतदान से जुड़ी सारी तैयारी की जा चुकी हैं। शासन की हर घटनाक्रम पर बारीक नजर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव शांतिपूर्ण होगा और उम्मीदवार व राजनीतिक दल हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

chat bot
आपका साथी