मयना व महिषादल में टीएमसी की प्रचार रैली

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक संसदीय सीट के उप चुनाव को लेकर मंगलवार को भी

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 02:48 AM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 02:48 AM (IST)
मयना व महिषादल में टीएमसी की प्रचार रैली

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत तमलुक संसदीय सीट के उप चुनाव को लेकर मंगलवार को भी राजनीतिक सरगर्मी चरम पर रही। शासक दल टीएमसी के उम्मीदवार दिव्येंदु अधिकारी को साथ लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मयना व महिषादल में सघन प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान तिलक चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में दलीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में अधिकारी ने कहा कि अब तक वे कांथी दक्षिण सीट से विधायक थे। पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें तमलुक संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया। निश्चय ही जनता के आशीर्वाद से वे चुनाव जीतने में सफल होंगे। वे अपने दायित्वों का बखूबी पालन करेंगे। बताते चलें कि तमलुक संसदीय सीट से पहले शुभेंदु अधिकारी सांसद हुआ करते थे। पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने उन्हें नंदीग्राम से उम्मीदवार बनाया और वे निर्वाचित भी हुए। इसके बाद उन्होंने संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया। जिससे रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने शुभेंदु के भाई दिव्येंदु को उम्मीदवार बनाया है। वहीं माकपा ने मंदिरा पंडा को उम्मीदवार बनाया है। माकपा ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। कांग्रेस और भाजपा समेत कुछ दूसरे दलों के उम्मीदवारों की घोषणा होनी अभी बाकी है। चुनाव 19 नवंबर को होगा।

chat bot
आपका साथी