मिड डे मील में आधार कार्ड का किया विरोध

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के वार्ड-18 स्थित विद्यासागर शिशु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Dec 2017 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 22 Dec 2017 07:07 PM (IST)
मिड डे मील में आधार कार्ड का किया विरोध
मिड डे मील में आधार कार्ड का किया विरोध

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के वार्ड-18 स्थित विद्यासागर शिशु शिक्षा केंद्र के विद्यार्थी व शिक्षकों के साथ स्थानीय सभासद सोमेन खान ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार द्वारा मिड डे मील के लिए विद्याíथयों के आधार कार्ड को अनिवार्य बनाए जाने की कोशिश के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। सोमेन खान ने कहा कि काफी तादाद में विभिन्न स्कूलों में बच्चों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है। इधर केंद्र सरकार की ओर से मिड डे मील योजना के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया जा रहा है। इससे काफी तादाद में बच्चे मिड डे मील से वंचित हो जाएंगे, जबकि भोजन का अधिकार बच्चों के मौलिक अधिकार में शामिल है। इसलिए हमलोगों ने एक स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षकों को साथ लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के बाद लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। सभी विद्याíथयों का आधार कार्ड न बनने तक स्कूलों में मिड डे मील योजना जारी रखने की मांग उठाई गई। स्कूल की प्रधान शिक्षिका शबनम बानू ने कहा कि स्कूल में कई विद्याíथयों के पास आधार कार्ड नहीं है। केंद्र की योजना से कई बच्चे भोजन से वंचित हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी