नवनिर्मित महिला छात्रावास का लोकार्पण

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत रवीन्द्र नगर स्थित विद्यासा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Jul 2017 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jul 2017 07:33 PM (IST)
नवनिर्मित महिला छात्रावास का लोकार्पण
नवनिर्मित महिला छात्रावास का लोकार्पण

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर अंतर्गत रवीन्द्र नगर स्थित विद्यासागर टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज में नवनिर्मित महिला छात्रावास का शुक्रवार को संस्थान के पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्य शंकर गोस्वामी ने लोकार्पण किया। इस मौके पर राजा नरेंद्र लाल खान महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जयश्री लाहा व मेदिनीपुर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य मुकुल रंजन राय समेत अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यासागर टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज के शिक्षक प्रभारी डॉ. विश्वनाथ सेन ने बताया कि 66 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए इस महिला छात्रावास में फिलहाल 24 छात्राओं के रहने का बंदोबस्त किया गया है। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है, जबकि 26 लाख रुपये संस्थान के फंड से व्यय किए गए। यहां पर फिलहाल महिला-पुरुष वर्ग के तहत कुल 150 विद्यार्थी हैं। इसमें से 100 प्रथम वर्ष के छात्र हैं, जबकि द्वितीय वर्ष के 50 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संस्थान के पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्य शंकर गोस्वामी ने इसके लिए अथक प्रयास करते हुए आधारशिला रखी थी। इसलिए हम लोगों ने आज उनके हाथों से ही इसका लोकार्पण कराया। छात्रावास का नामकरण ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मां के नाम पर भगवती छात्रावास किया गया है।

chat bot
आपका साथी