तीन महीने बाद खुला बाल विकास केंद्र

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सूताहाटा प्रखंड के उत्तर रानीचक ग्राम स्थित बाल विकास क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 03:08 AM (IST)
तीन महीने बाद खुला बाल विकास केंद्र

हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत सूताहाटा प्रखंड के उत्तर रानीचक ग्राम स्थित बाल विकास केंद्र लगातार तीन महीने बंद रहने के बाद शासकीय हस्तक्षेप के बाद बुधवार को खोला जा सका। इससे गांव में खुशी देखी गई। जानकारी के मुताबिक केंद्र की सहायिका व कार्यकत्री के बीच विवाद के चलते तीन महीने पहले इसकी गतिविधियां ठप पड़ गई थी। माना जा रहा है कि जिला बाल विकास अधिकारी भी इस पर उदासीन बने रहे। जिसके चलते लगातार तीन महीने तक केंद्र बंद था। बीडीओ संजय सिकदर के हस्तक्षेप से बुधवार को इस केंद्र को फिर से खोला जा सका। इस अवसर पर बीडीओ समेत तमाम शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे। बीडीओ सिकदर ने कहा कि वे उन कारणों को जानने की कोशिश करेंगे जिसके तहत इसे इतने दिनों तक बंद रखा गया था। यह सहन नहीं किया जा सकता। ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी