376 स्कूलों को मिली सहायता सामग्री

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के धर्मा में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 02:47 AM (IST)
376 स्कूलों को मिली सहायता सामग्री
376 स्कूलों को मिली सहायता सामग्री

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के धर्मा में वाणिज्यिक प्रतिष्ठान श्याम स्टील की ओर से शुक्रवार को स्कूल सहायता सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में विधायक आशीष चक्रवर्ती, दीनेन राय, श्रीकांत महतो, आयोजक संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक कल्लोल बनर्जी, दुलाल दत्ता आदि शामिल थे।

समारोह में परिक्षेत्र के कुल 376 स्कूलों के बीच तकरीबन एक हजार पंखे व नारायण विद्याभवन बालिका विद्यालय को कंप्यूटर व 10 बेंच प्रदान किए गए। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्कूलों के विकास के लिए पिछले छह साल से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। निश्चय ही स्कूलों के ढांचागत विकास में क्रमिक सुधार हो रहा है। इसके बावजूद अनेक समस्याएं ऐसी होती है जिनका निस्तारण निजी प्रयासों से हो सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्कूलों के विकास के मसले को केवल शासन व सरकार के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए। सामाजिक सरोकार के तहत निजी व वाणिज्यिक संस्थानों को भी इसमें आगे आना चाहिए। जिससे स्कूलों का ढांचा और मजबूत हो सके। अच्छी बात है कि समाज में सकारात्मक बदलाव हो रहा है।

chat bot
आपका साथी