कांथी में बढ़ने लगी चुनावी तपिश

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव को ले बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST)
कांथी में बढ़ने लगी चुनावी तपिश
कांथी में बढ़ने लगी चुनावी तपिश

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव को ले बुधवार को चुनावी सरगर्मी चरम पर रहीं। विभिन्न दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार को खूब पसीना बहाया। कांथी सेंट्रल बस स्टैंड में भाजपा उम्मीदवार सौरिन्द्र नाथ जाना के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मलय सिन्हा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सदस्य संख्या लगातार बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में जो चुनाव परिणाम दल को हासिल हुआ है, जल्द ही पार्टी उसे राज्य में दोहराएगी। इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है, क्योंकि हर प्रांत में हमारा जोर सुशासन पर रहता है। जिसे दे पाने में विरोधी दल विफल रहे हैं।

इस सीट से टीएमसी उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य के समर्थन में दलीय उम्मीदवारों ने कांथी के सिनेमा मोड़ पर रैली व जनसभा की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि परिवर्तन के बाद सूबे के साथ ही कांथी व जनपद में विकास की अनवरत प्रक्रिया शुरू हुई है। जिसे निर्बाध बनाए रखने के लिए इस सीट से फिर टीएमसी उम्मीदवार का जीतना जरूरी है। वहीं माकपा उम्मीदवार उत्तम प्रधान को ले वामपंथी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांथी के दारूआ में जनसंपर्क अभियान चलाया।

ज्ञात हो कि उक्त सीट दिव्येंदु अधिकारी के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है। अधिकारी इन दिनों तमलुक लोस सीट से सांसद हैं।

chat bot
आपका साथी