भाजयुमो ने निकाला प्रतिवाद जुलूस

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : राजधानी कोलकाता में विगत दिनों सेना की ओर से किए जा रहे अभ्यास को

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 03:07 AM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 03:07 AM (IST)
भाजयुमो ने निकाला प्रतिवाद जुलूस

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : राजधानी कोलकाता में विगत दिनों सेना की ओर से किए जा रहे अभ्यास को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा की गई आपत्ति के प्रतिवाद में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेताओं व समर्थकों ने जुलूस निकाला। सुभाषनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय से शाम चार बजे आरंभ हुआ यह प्रतिवाद जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए वापस सुभाष नगर पहुंच कर समाप्त हुआ।

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरुप दास, जिला सचिव मोहम्मद मोहसिन, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोईन खान के साथ ही कुंतल चकलादार व बाबुल दास आदि जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे थे। अरूप दास ने कहा कि जब माओवादी गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रदेश में सेना व अ‌र्द्धसैनिक बल का प्रयोग किया गया, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसका स्वागत किया था, वहीं अब जब सेना अपना नियमित अभ्यास कर रही है, तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तख्ता पलट की आशंका व्यक्त करते हुए सेना की कार्रवाई को ¨नदनीय बताया। इससे साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री को अपने खुद के कार्यों पर अब भरोसा नहीं रह गया है।

chat bot
आपका साथी