बांग्लादेशी सहित दो मवेशी तस्कर पकड़े गए

संवादसूत्र मालदा मवेशी तस्करी करने गए बीएसएफ के हाथों एक बांग्लादेशी सहित दो मवेशी तस्क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 07:51 PM (IST)
बांग्लादेशी सहित दो मवेशी तस्कर पकड़े गए
बांग्लादेशी सहित दो मवेशी तस्कर पकड़े गए

संवादसूत्र, मालदा : मवेशी तस्करी करने गए बीएसएफ के हाथों एक बांग्लादेशी सहित दो मवेशी तस्कर पकड़े गए। मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा के हबिवपुर थाना के केदारीपाड़ा इलाके में यह घटना घटी। बीएसएफ ने पकड़े गए आरोपियों को हबिवपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद आजिजूल व मोहम्मद सिराज है। मोहम्मद अजिजूल बांग्लादेश के चापाइनबावगंज जिले के कुलाडांगा एवं दूसरा मोहम्मद सिराज मालदा के हविवपुर थाना के नवपाड़ा का निवासी है। घने कोहरे का फायदा उठाकर ये लोग मवेशी की तस्करी करने के फिराक में थे। उसी समय बीएसएफ के 159 बटालियन के जवानों दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गौरतलब है कि दो दिन पहले भारत-बांग्लादेश सीमा से होकर मवेशी तस्करी का प्रयास किया गया। बीएसएफ के रोकने पर तस्करों ने जवानों पर हमला बोल दिया। अपनी सुरक्षा में गोली चलाने पर बीएसएफ की गोली से एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर पकड़ा गया। जिसे मालदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल का नाम मोहम्मद यूसूफ था, जो बांग्लादेश के चापाइनगंज जिले के गोमस्तापुर थाना के रेकोनपुर गांव का निवासी था। यह घटना मालदा जिले के हविबपुर थाना के लांगलडांगा इलाके के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास घटी।

वही दूसरी ओर शनिवार को मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा में मवेशी तस्करी के समय तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला बोल दिया। जिसके बाद जवानों ने गोली चलाई। जिसमें एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। मृतक का नाम मकबूल हुसैन है, जो बांग्लादेश के नवगांव जिले के कृष्णबाद गांव का निवासी थी। यह घटना मालदा के हविबपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र पान्नापुर इलाके में घटी।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि आरोपियों को हविबपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही सीमा पर निगरानी जारी है।

chat bot
आपका साथी