बांग्लादेशी रैफ ने तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मालदा : बांग्लादेश में सामने चुनाव होने वाला है। इससे ठीक पहले मालदा जिला के पास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 08:45 PM (IST)
बांग्लादेशी रैफ ने तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार
बांग्लादेशी रैफ ने तीन उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

संवाद सूत्र, मालदा : बांग्लादेश में सामने चुनाव होने वाला है। इससे ठीक पहले मालदा जिला के पास बांग्लादेश के चांपाई नवाबगंज जिला के शिवगंज इलाके से जमाते मुजाहीद्दीन बांग्लादेश के तीन उग्रवादियों को बांग्लादेश के रेपिड एक्सन फोर्स ने गिरफ्तार किया। इस घटना ने भारतीय खुफिया विभाग की निंद उड़ा दी है। सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ जवानों का कड़ा पहरा लगाया गया है।

रेपिड एक्सन फोर्स के स्क्वाडेन लीडर साहेद अब्दुल्ला ने बताया कि पिछले सप्ताह चांपाई के नवाबगंज जिला के चटी गांव से हरनुफ रसीद(48), अब्दुल रहमान(56) और गोलाम आजम(39) को गिरफ्तार किया गया है। जमाते मुजाहीद्दीन का भारत के उग्रवादी संगठनों से भी लिंक है। कई बार इनकाउंटर में उनकी मौत भी हो चुकी है। भारत के उग्रवादी संगठन के सदस्य भी बांग्लादेश में चोरी-छिपे रहते है। सीमावर्ती गांव में छिपकर ये डेरा डालते है, ताकि मौका मिलते ही इस पार से उस पार भाग सके।

chat bot
आपका साथी