काफी मात्रा में अवैध शराब व स्पिरिट के साथ तस्कर गिरफ्तार

-20 लीटर स्पिरिट, 350 बोतल विदेशी शराब जब्त संवाद सूत्र, मालदा : काफी संख्या में अवैध शराब व स्पिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Apr 2017 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 30 Apr 2017 05:56 PM (IST)
काफी मात्रा में अवैध शराब व स्पिरिट के साथ तस्कर गिरफ्तार
काफी मात्रा में अवैध शराब व स्पिरिट के साथ तस्कर गिरफ्तार

-20 लीटर स्पिरिट, 350 बोतल विदेशी शराब जब्त

संवाद सूत्र, मालदा : काफी संख्या में अवैध शराब व स्पिरिट सहित एक तस्कर को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया। रविवार को मिली खुफिया विभाग की सूचना के मुताबिक कालियाचक थाना क्षेत्र के जलालपुर में आबकारी विभाग के कर्मियों ने छापेमारी की। वहां से तस्करी के पहले ही आबकारी विभाग ने इन अवैध शराब जब्त कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विश्वजीत रविदास है। यह व्यक्ति मालदा के बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के जैनपुर का निवासी है। आबकारी विभाग के सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक यह व्यक्ति खुद अपनी अम्बासडर गाड़ी से शराब व स्पिरिट तस्करी के लिए कालियाचक थाना क्षेत्र के जलालपुर हाजिर हुआ, लेकिन तस्करी होने के पहले ही आबकारी विभाग ने छापेमारी कर विश्वजीत रविदास नामक इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया एवं अम्बासडर गाड़ी को जब्त कर लिया। इस गाड़ी से 20 लीटर स्पिरिट, 350 बोतल विदेशी शराब व विदेशी शराब की बोतलों के सौ ढक्कन बरामद हुए हैं। आबकारी विभाग का मानना हे कि केवल मादक तस्करी नहीं, यह व्यक्ति जाली विदेशी शराब बनाने के साथ जुड़ा था। स्थानीय निवासी बाबूल हक ने बताया कि लंबे समय से यह व्यक्ति गाड़ी से रातों को घूमता रहता था। उसके साथ कई अज्ञात लोग भी देखे जाते थे। जिला भर में लगातार अवैध शराब का व्यवसाय चल रहा है। बेरोकटोक मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है। मालदा के कालियाचक से मानिकचक हर जगह एक ही दृश्य देखा जा रहा है। इधर, सबकुछ जानने के बावजूद पुलिस प्रशासन मूक बना हुआ है। मादक तस्करी को लेकर बैष्ण्वनगर के विधायक स्वाधीन सरकार ने बताया कि अवैध हथियार से मादक तस्करी के लिए स्वर्ग बन गया है कालियाचक का बैष्ण्वनगर इलाका। सबकुछ जानने के बावजूद पुलिस अधिकारी उदासीन है। आबकारी विभाग प्राय: ही अभियान चलाकर अवैध मादक बरामद किया, हालांकि भाजपा विधायक ने इसे दिखावा बताया।

chat bot
आपका साथी