पेड़ काटने का विरोध करने पर जानलेवा हमला

-रतुआ थाने में छह लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज संवाद सूत्र, मालदा : पेड़ काटने का विरोध करने पर प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 07:07 PM (IST)
पेड़ काटने का विरोध करने पर जानलेवा हमला
पेड़ काटने का विरोध करने पर जानलेवा हमला

-रतुआ थाने में छह लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज

संवाद सूत्र, मालदा : पेड़ काटने का विरोध करने पर पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। यह घटना शनिवार सुबह को मालदा के रतुआ के भादू इलाके में हुई। घायल युवक का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। रतुआ थाना की पुलिस घटना की जांच शुरू की है। घायल युवक सुकुरुद्दीन शेख 38 का घर इसी इलाके में है। वह पेशे से श्रमिक है। अस्पताल से घायल का रिश्तेदार मिजानूर रहमान ने बताया कि उन्होंने घर के पास की खाली जमीन पर यूकैलिप्टस प्रजाति के पेड़ लगाए थे, लेकिन इन पेड़ों के बढ़ने के साथ ही बार-बार काटे जाने की घटना सामने आ रही थी। इसके बाद उसने बागान पर नजर रखना शुरू कर दिया। शुक्रवार शाम को उन्होंने देखा कि पड़ोसी सफीकुल शेख सहित कई लोग बागान में घुसकर अंधेरे में पेड़ काटकर ले जा रहे हैं। यह देखकर सुकुरुद्दीन व उसके परिवार के दो सदस्य वहां गए। इसके बाद पेड़ काटकर ले जाने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। उस समय ग्रामीणों की मध्यस्थता से विवाद का समाधान हो गया। इसके बाद सुकुरुद्दीन ने शनिवार सुबह को फिर सफीकुल को पेड़ काटते देखा। उस समय पेड़ काटने का विरोध करने पर सफीकुल व उसके साथी सुकुरुद्दीन पर लाठी, रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि धारदार हथियार से आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के दौरान शोरगुल सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे, हालांकि इसके पहले ही आरोपी मौका पाकर वहां से फरार हो गए। घायल सुकुरुद्दीन को ग्रामीण वहां से रतुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए। उसके सिर, कंधा व पीठ पर गंभीर चोटें आने से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। घायल परिवार की ओर से रतुआ थाने में सफीकुल शेख सहित छह लोगों के नाम से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी सफीकुल शेख सहित बाकी आरोपी फरार है। रतुआ थाना की पुलिस उनकी तलाश शुरू की है। इस घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

फोटो

chat bot
आपका साथी