फराक्का एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुए बरामद

बांग्लादेश में इन कछुओं के हड्डियों के चूर्ण से बनता है यौन उत्तेजक सरबत ंवाद सूत्र, मालदा : दिल्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 04:41 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 04:41 PM (IST)
फराक्का एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुए बरामद
फराक्का एक्सप्रेस से दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुए बरामद

बांग्लादेश में इन कछुओं के हड्डियों के चूर्ण से बनता है यौन उत्तेजक सरबत

ंवाद सूत्र, मालदा : दिल्ली से मालदा जाने वाली फराक्का एक्सप्रेस ट्रेन से गुरुवार सुबह को आरपीएफ ने दुर्लभ प्रजाति के 190 कछुए बरामद किए। साथ ही मालदा टाउन स्टेशन से आरपीएफ ने कछुआ तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम बलाकू कुमार व बैराची कुमार है। इनका घर उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में है। सुलतानपुर से ये कछुए फराक्का एक्सप्रेस से मालदा लाये गये। येलोग मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा से इन कछुओं की तस्करी के फिराक में थे। ट्रेन में गश्त लगाते समय आरपीएफ जवानों की नजर इन कछुए पर पड़ी। जवानों ने इन कछुओं को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया गया। ज्ञातव्य है कि मालदा के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में लंबे समय से कछुआ तस्करी गिरोह सक्रिय है। सीमावर्ती इलाके में इन कछुओं को देश के विभिन्न भागों से लाये जाते हैं। इसके बाद इन कछुओं को किसी गुप्त ठिकाने में खौलते पाने में डाल दिया जाता है। इन कछुओं की मौत के बाद इनके मांस को हटाकर हड्डियां निकाली जाती है। इन हड्डियों का चूर्ण बनाकर पैकेट बनाकर बांग्लादेश में तस्करी की जाती है। बांग्लादेश में इन कछुओं के हड्डियों के चूर्ण से एक प्रकार का सरबत तैयार किया जाता है। ये सरबत यौन उत्तेजक होता है। तीन माह पहले बांग्लादेश में तस्करी के दौरान बीएसएफ ने पैकेट में भरे कछुओं के हड्डियों के चूर्ण बरामद किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मालदा के कालियाचक थाना क्षेत्र के भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती मोजमपुर, नारायणपुर, श्वशानी, महब्बतपुर सहित सीमावर्ती इलाके के गांवों में इसी तरह से कछुए की हड्डी के चूर्ण तैयार किए जा रहे हैं । इन चूर्ण को सीमा पार कर बांग्लादेश के चापाई नवाबगंज जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र के किरणगंज, साहापाड़ा, तेलकुपी सहित सीमावर्ती विभिन्न गांवों में भेजा जाता है। जहां इससे बनाये जा रहे हैं सरबत। सीमावर्ती इलाके के तस्करों को इस काम में इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएसएफ के मालदा सेक्टर के डीआइजी अमर कुमार एक्का ने बताया कि सीमा पर बीएसएफ सतर्क है। सीमावर्ती इलाके के विभिन्न गांवों पर निगरानी की जा रही है। किसी प्रकार की तस्करी या घुसपैठ का प्रयास करने पर कड़ी व्यवस्था लेने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी